भारत का गौरव : विश्व एथलेटिक्स में साल की सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज को

🔲 प्रतिभाओं को तराशने और लैंगिक समानता की पैरवी अंजू बॉबी जॉर्ज ने

🔲 रतलाम एथलेटिक्स संघ ने जताया हर्ष

हरमुद्दा
गुरुवार, 2 दिसंबर। भारतीय खेल और एथलेटिक्स इतिहास में गौरव की बात है कि भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज को विश्व एथलेटिक्स ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला पुरस्कार दिया है। भारत की महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को विश्व एथलेटिक्स ने देश में प्रतिभाओं को तराशने और लैंगिक समानता की पैरवी के लिए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार दिया है।

विश्व चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय अंजू ( पेरिस 2003 ) को बुधवार की रात सालाना पुरस्कारों के दौरान इस सम्मान के लिए चुना गया। इसके अलावा वह आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स फाइनल्स (मोनाको 2005) की स्वर्ण पदक विजेता और अपने शानदार करियर के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली अंजू देश की सबसे प्रेरणादायी ट्रैक एवं फील्ड स्टार हैं।

अभी भी जुड़ी है खेलों से

विश्व एथलेटिक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, ”पूर्व अंतरराष्ट्रीय लंबी कूद खिलाड़ी भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज अभी भी खेल से जुड़ी है। उसने 2016 में युवा लड़कियों के लिए प्रशिक्षण अकादमी खोली, जिससे विश्व अंडर 20 मेडल विजेता निकली है।”इसमें कहा गया, ”भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की सीनियर उपाध्यक्ष होने के नाते वह लगातार लैंगिक समानता की वकालत करती आई हैं। वह खेल में भविष्य में नेतृत्व के लिए भी स्कूली लड़कियों का मार्गदर्शन कर रही हैं।”

सम्मान पाकर अभिभूत है अंजू

अंजू ने कहा कि वह यह सम्मान पाकर गौरवान्वित और अभिभूत हैं. उन्होंने ट्वीट किया। ”सुबह उठकर खेल के लिए कुछ करने से बेहतर अहसास कुछ नहीं है। मेरे प्रयासों को सराहने के लिए धन्यवाद।”

अंजू का करियर नई ऊंचाईयों पर पहुंचा पति रॉबर्ट ने

ज्ञातव्य है कि अपने पति रॉबर्ट बॉबी जार्ज से कोचिंग लेने के बाद अंजू का करियर नई ऊंचाईयों पर पहुंचा। वह ओलिंपिक 2004 में छठे स्थान पर रही थीं। उन्होंने तब 6.83 मीटर की कूद लगाई थी। अमेरिका की मरियन जोन्स को डोपिंग आरोपों के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अंजू को 2007 में पांचवां स्थान दिया गया था।

रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ने जताया हर्ष

रतलाम, 2 दिसंबर। भारतीय महिला एटलेटिक्स का गौरव अंजू बॉबी जॉर्ज को वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा वुमन ऑफ द ईयर घोषित किये जाने पर रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन द्वारा हर्ष व्यक्त किया है।

भारतीय खिलाड़ी का बढ़ाया गौरव

रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव एवं मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अमानत खान ने कहा कि वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा अंजू बॉबी जॉर्ज को वुमन ऑफ द ईयर घोषित किये जाने से हर भारतीय खिलाड़ी का गौरव बड़ा है। मास्टर्स गेम्स के संरक्षक अजय सिंह चौहान ने कहा कि अंजू बॉबी जॉर्ज ही ऐसी एथलीट है जिसने वर्ल्ड एथलेटिक्स में भारत को पदक दिलाकर पूरे विश्व मे भारत का नाम गौरान्वित किया। अध्यक्ष मुमताज़ खान ने कहा कि मुझे अंजू के साथ रहने का अवसर मिला है। उनके कठिन परीश्रम ने ही उन्हें यहां तक पहुँचाया। कोषाध्यक्ष श्रवण यादव ने कहा कि भारतीय महिला खिलाड़ियों को अंजू बॉबी जॉर्ज से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला अध्यक्ष सतीश पुरोहित ने कहा कि अंजू कि यह उपलब्धि हर भारतीय खिलाड़ी को प्रोत्साहित करेगी। महिला एथलीट वंशिका चौहान,पूजा सोलंकी, प्रिया शेखावत ने कहा कि हम कड़ी मेहनत करके अंजू बॉबी के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे। संघ के संयुक्त सचिव इकरार खान, तरुण पुरोहित,उपाध्यक्ष डॉ एस एस मौर्य, नुजहत खान आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *