वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे ओमिक्रॉन कोरोना पसार रहा पैर, राजस्थान में 9 मरीज आए पॉजिटिव, देश में हुई संख्या 21 -

ओमिक्रॉन कोरोना पसार रहा पैर, राजस्थान में 9 मरीज आए पॉजिटिव, देश में हुई संख्या 21

1 min read

 मरीजों की संख्या में हो रहा है इजाफा

हरमुद्दा
रविवार, 5 दिसंबर। देश के राज्यों में ओमिक्रॉन कोरोना वायरस पैर पसार रहा है इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है राजस्थान में 9 मरीज होने की पुष्टि सरकार ने की है। देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 21 हो गई है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जयपुर में इसके 9 मरीजे मिले हैं। इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 और नए मामले दर्ज किए गए। इनके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई।

पुणे में 4 मरीजों की हुई पुष्टि

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पुणे में 4 व्यक्ति जो विदेश से लौटे हैं। वह ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। उनके संपर्क में आने वाले 3 और लोगों में भी कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण का पता चला है।

सरकार ने LNJP को ओमिक्रॉन संक्रमितों के इलाज के लिए किया रिजर्व

उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हाई रिस्क देशों से लौटे अब तक 15 यात्रियों को LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इन भर्ती लोगों में से 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 6 लोगों में गले में खराश, बुखार जैसे लक्षण सामने आए हैं। शुक्रवार को संदिग्ध मरीजों की संख्या 12 थी। इसके बाद 3 नए मरीज ब्रिटेन से आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट 4-5 दिन में आने की उम्मीद है। पिछले हफ्ते ही दिल्ली सरकार ने LNJP को ओमिक्रॉन संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व किया था।

दिल्ली में तंजानिया से आया था संक्रमित

दिल्ली में पहला ओमीक्रॉन पॉजिटिव मरीज मिला है। जानकारी के अनुसार ये यात्री 2 दिसंबर को तंजानिया (Tanzania) से दिल्ली आया था और उसे कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 12 संक्रमित मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजे गए थे, जिनमें से एक मरीज़ की रिपोर्ट में Omicron वैरिएंट पाया गया है। अब तक राजस्थान से 9, महाराष्ट्र से 8, कर्नाटक से 2 जबकि दिल्ली और गुजरात से 1-1 मरीज मिले हैं।

डब्ल्यूएचओ का कहना फैल रहा है तेजी से, लेकिन अब तक मौत नहीं

उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक कार्यक्रम में सवाल-जबाव के दौरान माना कि ये ऑमिक्रॉन वेरिएंट ज्यादा तेजी से फैल रहा है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक ओमीक्रोन से किसी की मौत की खबर नहीं मिली है। इसके अलावा दुनिया के कई देशों में डेल्टा वेरिएंट पहले से ही तबाही मचा रहा है। ऐसे में किसी देश में दोनों वेरिएंट के फैलने के क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। WHO ने अंदेशा जताया कि यूरोप के आधे अधिक कोविड के मामले ओमिक्रॉन के हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *