वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सीबीएसई 12 वीं का परिणाम घोषित: खुशी से झूम उठे विद्यार्थी -

सीबीएसई 12 वीं का परिणाम घोषित: खुशी से झूम उठे विद्यार्थी

1 min read

हरमुद्दा
शाजापुर, 2 मई। गुरुवार को सीबीएसई कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जैसे ही विद्यार्थियों को पता चला कोई कियोस्क सेंटर तो कोई अपने स्कूल की ओर दौड़ गया। जैसे ही रिजल्ट हाथ में आए, बच्चे खुशी से झूम उठे।
कौटिल्य एज्यूकेशन एकेडमी के
73 में से 40 विद्यार्थी प्रथम
एबी रोड स्थित कौटिल्य एज्यूकेशन एकेडमी में भी कुछ यही आलम था। यहां भी कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को अपने परिणाम घेषित होने की जानकारी लगी वे सीधे स्कूल पहुंचे और परिणाम पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय संचालक ब्रजेष यादव ने बताया कि इस बार कक्षा 12 वीं में विद्यालय से 73 बच्चे शामिल हुए थे। इनमें से 40 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इनमें से 10 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को हर बार की तरह इस बार भी विद्यालय की ओर से उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने पर दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने इस परीक्षा परिणाम को लेकर कहा कि इसका श्रेय बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को जाता है। श्री यादव ने कहा कि बच्चों ने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है और आगे भी मैं इसी तरह उनकी सफलता और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
इन विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम
मोहित सोलिया (89), अभिनव सोनी (88), अनिल चैहान (86), अर्जुन शर्मा (84), मोह. (83), साहेब राजा अंसारी (82), अंकित गुर्जर (81), मोहित यादव (81), गोविंद मंगरोपा (81), विषाल कलखंडिया (81)।

सहज पब्लिक के 24 विद्यार्थी प्रथम
सहज पब्लिक के विद्यार्थियों द्वारा एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बड़ी सफलता अर्जित की है। सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 53 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
दुपाड़ा रोड स्थित सहज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता के झंडे गाडे है। गणित संकाय के छात्र ललित पाटीदार 81 प्रतिशत, अनिकेत राठौर 77 प्रतिशत, वेदांत नामदेव 76 प्रतिशत, नयन प्रतापसिंह 71 प्रतिशत, रक्षिता मालवीय 70 प्रतिशत, जीव-विज्ञान संकाय में महक भावसार 80 प्रतिशत, दृष्टिका जैन 74 प्रतिशत, कामर्स संकाय में आर्ची सक्सेना 80 प्रतिशत, हिमांशी कोठारी 71 प्रतिशत प्राप्त किया। साथ ही स्कूल के 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
उज्ज्वल भविष्य की कामना
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल डायरेक्टर आशा जैन, प्राचार्य अंकुर जैन, पूर्वी जैन, संगीता भावसार, वासिद खान, अर्चना जैन, विद्या वाजपेयी, हैदर अली, चंदा सोनी, नीता भावसार, वैशाली राठौर, सुषमा नागर, प्रिया भावसार, ईश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, विशाल एहमद कुरैशी, मोहसिन मिर्जा, अफशा खान सहित शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *