मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
हरमुद्दा
शाजापुर, 2 मई। पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जिलाध्यक्ष मनोज जैन के नेतृत्व में एसडीएम यूएस मरावी को दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार भवन भोपाल की लीज डीड बहाल की जाए, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए, मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशें ठीक से लागू कराने हेतु त्रिपक्षीय वार्ता कमेटी बनाई जाए, पत्रकार उत्पीडऩ मामले में संभाग और जिला स्तर पर प्रकोष्ठ बनाए जाएं, श्रम विभाग के सहयोग से कमेटी बनाई जाए, पत्रकारों की बेगारी प्रथा पर रोक लगाई जाए, डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को भी अधिमान्यता दी जाए, समिति की अनुशंसा के बिना अधिमान्यता कार्ड नही बनाए जाएं, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन किया जाए, तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किया जाए, तहसील स्तर की अधिमान्यता पीआरओ की अनुशंसा से दी जाए, अधिमान्य पत्रकारों को अन्य राज्यों के अधिमान्य पत्रकारों की तरह सुविधाएं दी जाएं, श्रमजीवी पत्रकारों को सांसद, विधायकों की तरह राज्य सरकार के विश्राम भवनों में रुकने की सुविधा दी जाए, टोल नाकों पर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को मान्यता दी जाए, आवास समितियां बनाई जाएं तथा पत्रकार भवन के लिए भूमि दी जाए, श्रमजीवी पत्रकारों के संगठनों से संख्या के आधार पर समितियों में सदस्यों को लिया जाए, समाचार पत्रों तथा पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखा जाए, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विज्ञापन नीति पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए, कतिपय पत्रकार संगठनों द्वारा अधिमान्य शब्द का दुरूपयोग रोका जाए।
यह थे मौजूद
21 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला इकाई द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के दौरान संभागीय उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव मामा, ईश्वरसिंह परमार, जिला उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा, इमरान खरखरे, विजय जोशी, फैजुल्ला पठान, जिला सचिव राजेश नागर, रविंद्र वर्मा, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष अजयसिंह कुशवाह, ब्लॉक अध्यक्ष राजा राठौर, उमेश टेलर, कोषाध्यक्ष प्रमोद सांकलिया, जिला संयुक्त सचिव राजेश कलजोरिया, इमरान अंसारी, मोहित व्यास, सलीम खान, पंकज हिरवे, गिरीश सक्सैना, अनुराग श्रीवास्तव, गोवर्धन जाटव, साजिद कुरैशी, मुस्तफा अली, दिलीप नागर, मनीष नागर, अमजद खान, नवेद खान, आफताब अली, भगवानदास बैरागी, हरीश कुशवाह, रवि सांकलिया सहित पत्रकार उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन प्रदेश संयुक्त सचिव रमेश धगट ने किया।