कोविड वैक्सीनेशन महाभियान आज, विलंब से पहुचने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के विरूद्व होगी कार्रवाई
शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की पूर्ति का लक्ष्य
प्रात: 9 बजे शुरू होगा टीकाकरण कार्य
हरमुद्दा
रतलाम, 16 दिसंबर। जिले में कोविड वैक्सीनेशन विशिष्ट महाभियान का आयोजन 16 दिसंबर को किया जा रहा है। 235 केंद्रो पर 33 हजार 600 टीके लगाएं जाएंगे।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सभी केंद्रो पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रात: 9 बजे टीकाकरण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को निर्देशित किया कि विलंब से पहुचने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के विरूद्व कार्रवाई करें।
सभी नोडल अधिकारियों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हांसिल करने के निर्देश दिए।
रतलाम शहर में 21 मोबाईल टीम
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के लिए 33 हजार 600 टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है इसके लिए 235 केंद्रो पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। रतलाम शहर में 21 मोबाईल टीमों तथा एमसीएच अस्पताल, जिला अस्पताल, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, कालिका माता मंदिर धर्मशाला आदि केंद्रो पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।