संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता : उज्जैन विजेता एवं रतलाम रहा उपविजेता
खिलाड़ियों में अवश्य होनी चाहिए प्रतिस्पर्धा : विधायक डॉ. पांडेय
हरमुद्दा
जावरा, 16 दिसंबर। स्थानीय भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेल प्रांगण में संभाग स्तरीय बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में जिला रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शाजापुर,आगर मालवा, देवास जिलों की टीम भाग लिया। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का विजेता उज्जैन रहा,जबकि रतलाम उपविजेता रहा।
समापन अवसर पर विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का भाव रखना चाहिए।उन्हें जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, उसे हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति भी उपस्थित रहे।
इनकी मौजूदगी में हुई शुरुआत स्पर्धा की
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रेक्षक कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य डॉ. संजय वाते एवं शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए जी पठान की अध्यक्षता में एवं महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम एस चौहान के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इनके मध्य हुआ मैच
प्रथम मैच रतलाम जिला एवं शाजापुर जिले के बीच संपन्न हुआ जिसमे रतलाम जिला विजेता रहा।
द्वितीय मैच रतलाम एवं देवास जिले के बीच हुआ, जिसमे मंदसोर जिला विजेता रहा।
तीसरा मैच आगर मालवा एवं नीमच जिले के बीच संपन्न हुआ जिसमे नीमच जिला विजेता रहा।
चौथा मैच मंदसोर एवं उज्जैन जिले के बीच संपन्न हुआ जिसमे उज्जैन जिला विजेता रहा।
पाचवां सेमी फ़ाइनल मैच नीमच एवं रतलाम ने खेला जिसमे रतलाम जिला विजेता रहा।
फ़ाइनल मैच रतलाम एवं उज्जैन जिले के बीच संपन्न हुआ, जिसमे उज्जैन जिला विजेता एवं रतलाम उपविजेता रहा।
अतिथियो द्वारा फ़ाइनल मैच में दोनों टीमो से परिचय प्राप्त कर विधायक डॉ. पांडेय ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।
किया अतिथियों का स्वागत
मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पठान, क्रीड़ा अधिकारी राहुल सोनावा, दल प्रभारी डॉ. राहुल कोशल एवं चयन समिति के सदस्य विजय बाली एवं ओम सारवान उज्जैन द्वारा किया गया।इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के चयन समिति के सदस्य विजय बाली एवं ओम सारवान उज्जैन तथा खेल प्रशिक्षक मनु देव सिंह चंद्रावत का भी स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पठान ने किया l
इनका रहा सहयोग
प्रतियोगिता में विभिन्न जिलो से आए हुए क्रीडा अधिकारी एवं दल व्यवस्थापक उपस्थित रहे तथा महाविद्यालय के डॉ. आभा सक्सेना, प्रो.संगीता जटिया, प्रो.प्रीतिवर्मा, प्रो. शबाना अंसारी, डॉ. भावना भट्ट, प्रो. हितेश मित्तल, गायत्री अरोरा, डॉ. माया पंत एवं महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विद्या तिवारी ने किया। आभार क्रीड़ा अधिकारी सोनावा ने माना।