दान, सहयोग और सम्मान के बहुत सारे उदाहरण देखने को मिले कोरोना कॉल में : कलेक्टर

🔲 रोटरी क्लब द्वारा मोबाइल ब्लड बैंक वेन लोकार्पण

हरमुद्दा
रतलाम, 25 दिसंबर। हमारे देश की संस्कृति में दानवीरों का सदैव सम्मान होता आया है। दान, सहयोग और सम्मान के बहुत सारे उदाहरण कोरोना कॉल में भी देखने को मिले हैं। मोबाइल ब्लड बैंक वाहन सेवा का अप्रतिम उदाहरण है। हम सेवा के प्रकल्प को आगे ले जाएंगे।

यह बात कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा संचालित की जाने वाली मोबाइल ब्लड बैंक वैन के लोकार्पण अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कही।

रतलाम जिले में भी 96 प्रतिशत वैक्सीनेशन

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है। रतलाम जिले में भी 96 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है, यदि तीसरे लहर आती तो सभी के सहयोग से मिल-जुलकर चुनौती से निपटेंगे।

प्रोजेक्ट का उद्देश्य व उपयोगिता की जानकारी

लोकार्पण अवसर पर मौजूद अतिथि व क्लब पदाधिकारी

प्रारम्भ में प्रोजेक्ट चेयरमैन महेंद्र गादिया ने प्रोजेक्ट का उद्देश्य व उपयोगिता की जानकारी प्रदान की तथा दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने मोबाइल ब्लड बैंक वेन को सेवा का अनूठा उदाहरण बताया और शुभकामनाएं दी। पूर्व अध्यक्ष मनीष तलेरा ने कार्यकाल में दिए गए ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

वेन में है यह सभी सुविधाएं

पूजन अर्चन करते हुए कलेक्टर व अन्य

इस अत्याधुनिक वेंन में दो डोनर काउच, 200 ब्लड यूनिट के लिए फ्रीज, जनरेटर, ऑक्सिजन, कन्सन्ट्रेटर, केनोपी, डॉक्टर, टेबल इत्यादि कई उपकरण उपलब्ध है जिससे कही भी तुरन्त कैंप लगाया जा सकेगा। रतलाम रोटरी सेंट्रल ने रोटरी क्लब इंदौर रॉयल्स व रोटरी क्लब एलगिन ब्रेकफास्ट के सहयोग से रतलामवासियो के लिए एक नई सौगात रोटरी मोबाइल ब्लड बैंक के रूप में दी है । क्लब का उद्देश्य रतलाम में लोगो की जान खून न होने की वजह से नहीं जाए क्योंकि इस वेन द्वारा दूर-दूर गाँवो में कैंप लगाकर अधिक से अधिक मात्रा में लगातार ब्लड एकत्रित किया जाएगा।

किया अतिथियों का स्वागत

स्टेट ऑफ़ आर्ट अत्याधुनिक वेन का लोकार्पण कलेक्टर, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, रोटरी पूर्व मंडलाध्यक्ष गजेंद्र नारंग ने रोटरी इंदौर क्लब की अध्यक्ष आभा आनंद, रेबा मजूमदार, दिलीप मजुमदार, कुलभूषण चौपड़ा, राजेंद्र जैन, टी.एस. अंकलेसरिया, श्री गुस्ताद अंकलेसरिया, सार्थिका नारंग का स्वागत क्लब सदस्यो, आगामी अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, मनीष चोरडिया, अशोक डांगी, पी.के जैन, विनोद मूणत, राजेंद्र गादिया, यशवंत पावेचा, अमित शाह, वीरेंद्र सखलेचा, श्याम विन्चुरकर, विनोद मूणत राकेश माथुर, धर्मेंद्र ललवानी, मुकेश शुक्ला, वीरेंद्र जैन, हरीश सुरोलिया, जिनेन्द्र जैन, पारस मुणत, प्रदीप श्रीश्रीमाल पी.के. जैन, विजय मूणत, विजय मालवी, संदीप पीपाड़ा, मिलिन्द डांगे, लोकराजसिंह, राकेश पोरवाल, विमल छाजेड़, नवदीप मूणत, मलका लुनिया, संगीता बुपकीया, पूजा तलेरा, मीना गादिया ने स्वागत किया। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अमेरिका से हुई क्लब के प्रयासों की प्रशंसा

कार्यक्रम में ऑनलाइन ज़ूम पर अमेरिका के क्लब अध्यक्ष नन्द बेलानी ने हिंदी में उद्बोधन देते हुए क्ल्ब के प्रयासो की प्रशंसा की और आगे भी इस तरह के समाजिक प्रकल्पो में सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

मोमेंटो देकर किया सम्मान

इस प्रकल्प में सहयोगी समाजसेवी हिम्मत कोठारी, खुर्शीद अनवर, डॉ. ललिता तलेरा व राकेश सकलेचा का क्लब परिवार ने मोमेंटो देकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में रोटरी फ़ॉर वे टेस्ट का वाचन क्लब सेक्रेट्री कमलेश बुपक्या ने, संचालन सहायक मंडलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता व मण्डलाध्यक्ष नामिनी ऋतू ग्रोवर ने, वोट ऑफ़ थैंक्स क्लब अध्यक्ष सुनील लुनिया ने दिया। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने श्री कोठारी, श्री लुनिया, श्री गादिया, श्री तलेरा व श्री जैन के साथ अवलोकन किया। क्लब द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिह्न प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *