जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार बनाने के लिए आए टैबलेट, प्रशिक्षण के तहत खुशी और स्तव्य के बनाए आधार
🔲 आधार टैबलेट का दिया प्रशिक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 3 जनवरी। महिला एवं बाल विकास जिला रतलाम अन्तर्गत जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार बनाने के लिए कुल 39 टैबलेट प्राप्त हुए थे। आधार बनाने का कार्य टेबलेट पर कैसे किया जाना इसका पूरा प्रशिक्षण दिया गया। खुशी और स्तव्य के बनाए आधार गए।
प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा ने बताया कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश की तकनीकी टीम के सहयोग से टैबलेट ऑनबोर्ड प्रोसेस पूरी की गई। कुल 20 टैबलेट पर आधार बनाने के लिए इंस्टालेशन एवं आधार प्रक्रिया पूर्ण की गई।
खुशी व स्तव्य का बनाया आधार
आधार लिपिक यशोदाकुंवर राजावत, पर्यवेक्षक पंकज राणावत, उषा लिम्बोदिया, मालती शर्मा द्वारा बालिका खुशी मोयल (माता अर्पिता मोयल पिता महेश मोयल) द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर खुशी मोयल का आधार प्रायोैगिक तौर पर बनाया गया। खुशी की जन्म तारीख 26 जनवरी 2020 है। सुश्री उषा लिम्बोदिया पर्यवेक्षक द्वारा प्रायौगिक तौर पर बालक स्तव्य पांचाल (माता चंचल पांचाल, पिता अमित पांचाल) का आधार प्रायौगिक तौर पर बनाया गया। स्तव्य पांचाल की जन्म तारीख 31 जनवरी 2020 है। बच्चों और बच्चों के माता पिता को बुलाने में पर्यवेक्षक श्रीमती मालती शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
यह थे मौजूद
आधार लिपिक श्रीमती राजावत, आधार टैबलेट प्राप्त करने वाले समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। संचालन पर्यवेक्षक मानिका शुक्ला ने किया। आभार आधार लिपिक यशोदाकुंवर राजावत ने माना।