सेहत सरोकार : आए थे दर्शन करने, भेंट में कर गए रक्तदान
कोई भी सामाजिक संस्था शिविर के माध्यम से कर सकती वेन का उपयोग
हरमुद्दा
रतलाम, 3 जनवरी। मेले में दर्शनार्थ आए महिला पुरुषों ने रक्तदान किया। इसमें युवा वर्ग ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लोग बिबड़ोद मेले का आनन्द लेते रहे। उधर कुछ युवा रोटरी ब्लड वेन में रक्तदान करते रहे। रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा बिबड़ोद तीर्थ मेले में नई ब्लड कलेक्शन वेन के अन्दर रक्तदान शिविर लगाया गया।
प्रोजेक्ट चेयरमेन महेन्द्र गादिया ने हरमुद्दा को बताया कि जिला चिकित्सालय के सहयोग से यह शिविर लगाया गया। वेन का उपयोग कोई भी सामाजिक संस्था शिविर के माध्यम से कर सकती है। रक्तदान में कई युवा साथी बॉम्बे पूना में अध्ययन कर रहे यहाँ आने पर शिविर वेन को देखकर स्व प्रेरणा से रकतदान किया। जिसमें क्लब के ही सदस्य राकेश पोरवाल ने44 वी बार रक्तदान किया। सर्वप्रथम क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनीष तलेरा व प्रबल मूणत ने रक्तदान किया।
इन्होंने दी सेवाएं
इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील लुनिया, सचिव कमलेश बुपक्या , चैयरमेन महेन्द्र गादिया, पूर्व अध्यक्ष मनीष तलेरा पूर्व सचिव, रोहित रुनवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक डांगी, अखिलेश गुप्ता, जिनेन्द्र जैन, यसवंत पावेचा धर्मेन्द्र ललवानी, पारस मूणत, अमित शाह राकेश पोरवाल, वीरेन्द्र जैन अशोक पीपाड़ा आदि ने निरंतर सेवा प्रदान की।
यह थे मौजूद
इस दौरान ललित भाई शाह जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मनीष शाह, उपाध्यक्ष हेमन्त जैन, उपाध्यक्ष अभय सेठिया, पूर्व अध्यक्ष दीपेन्द्र कोठारी, विजेन्द्र गादिया मौजूद थे। आभार कमलेश बुपक्या ने माना।