सामाजिक सरोकार : सेवा का ऐसा जज्बा, जिनको हो जरूरत पहुँच जाते हैं उनके पास, और चले गए उनके पास बैसाखी लेकर
युवाओं की टीम सेवा में तत्पर
हरमुद्दा
रतलाम, 4 जनवरी। वैसे तो शहर में अनेकों संस्थाएं सामाजिक कार्यो में लगी रहती हैं लेकिन एक युवाओं की टीम सेवा के उद्देश्य को लेकर हमेशा सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। चाहे कोई बीमार हो, परेशान हो, जानकारी मिलते ही जरूरतमंद के पास पहुंच जाते है।
तत्काल दी नई वैशाखी लाकर
सोमवार को शक्ति नगर के वृद्ध दिव्यांग की जानकारी मिली थी कि उनकी वैशाखी टूट चुकी हैं जिससे चलने में परेशानी हो रही हैं तुरंत युवाओं ने नई वैशाखी लाकर दी
साईं राज ग्रुप का संकल्प है सेवा
युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह देवड़ा ने हरमुद्दा को बताया कि सांई राज ग्रुप नाम से एक संगठन बनाया गया है जिसका उद्देश्य सेवा संकल्प रहता है। देवड़ा ने बताया कि हमारी टीम कोरोना कॉल में भी मदद के लिए तैयार रहती थी। कुछ महीनों पहले नई पहचान के नाम से अभियान अन्य संस्था के माध्यम से चलाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही पहुंच कर समाधान का प्रयास किया जाता है। बीमारी से पीड़ित अज्ञात व्यक्तियो को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही उनकी स्वस्थ होने तक मॉनिटरिंग की जाती है। इसके साथ ही राशन सामग्री,रोज़गार स्थापित के लिए सामग्री दिलवाने की सूचनाएं भी मिल रही है। जिसपर यथासंभव कार्य किया जा रहा है।
यह रहते हैं हमेशा सक्रिय
इस कार्य में चिंटू भाई, रमेश मालवीय, मुकेश गायकवाड़, सृष्टि समाज सेवा समिति के सदस्य सतीश टाक, दिव्या श्रीवास्तव, काजल टाक अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।