वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कहीं खुशी-कहीं गम : कोरोना संक्रमण का असर खेल चेतना मेले पर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथेलेटिक सिंथेटिक ट्रेक के लिए 7.49 करोड़ की मंजूरी -

कहीं खुशी-कहीं गम : कोरोना संक्रमण का असर खेल चेतना मेले पर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथेलेटिक सिंथेटिक ट्रेक के लिए 7.49 करोड़ की मंजूरी

 मेला 2022 स्थगित, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया निर्णय

 क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन का करता है आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 5 जनवरी। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाला खेल चेतना मेला कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय खेल चेतना मेला आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथेलेटिक सिंथेटिक ट्रेक के लिए 7.49 करोड़ की मंजूरी मिलने पर खुशी का माहौल है। 

बैठक में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से सबका बचाव जरूरी है। इसलिए खेल चेतना मेला स्थगित किया जा रहा है।

विद्यार्थियों के बचाव के लिए मेला स्थगित

बैठक में श्री काश्यप ने कहा कि शहर से लेकर प्रदेश एवं देश में कोरोना के प्रकरण लगातार बढ़ रहे है। हाल ही में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है, जिसमें बच्चों को टीके लगाए जा रहे है। कोरोना से स्कूली विद्यार्थियों के बचाव के लिए खेल चेतना मेला 2022 को स्थगित किया जा रहा है।

खेल संगठनों ने जताया हर्ष

इस अवसर पर रतलाम में साई (स्पोर्ट्स अथोरिटी आफ इंडिया) द्वारा रतलाम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथेलेटिक सिंथेटिक ट्रेक हेतु 7.49 करोड़ की स्वीकृति देने पर खेल संगठनों ने हर्ष जताते हुए श्री काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह थे मौजूद

बैठक में क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, प्रादेशिक सदस्य अशोक जैन लाला, सचिव अनुज शर्मा, खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन, अजीत छाबड़ा, प्रकाश व्यास, दिनेश शर्मा, पप्पु मेहता, सुनील जैन, देवेन्द्र वाधवा, हरीश चांदवानी, राजा राठौड़, अमरीक राणा, गुलाम मोहम्मद, जितेन्द्र धुलिया, रितेश वोहरा, प्रद्युम्न मजावदिया सहित आदि खेल सलाहकार एवं संयोजकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *