महिला एवं बाल विकास विभाग ने सामूहिक विवाह में दिलाई मतदान की शपथ
हरमुद्दा
शाजापुर, 07 मई।लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन के नेतृत्व में जिले में पाटीदार समाज, भावसार समाज, मुहम्मदखेड़ा विकासखण्ड शुजालपुर में मेवाड़ा समाज एवं बलाई समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनों में जाकर लोकसभा निर्वाचन में 19 मई को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही बाल विवाह न हो इसके लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन कर्ताओं को समझाईश भी दी एवं बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त करने में सहयोग की अपील समाजजनों से की गई। इसी तरह कालापीपल परियोजना अधिकारी वेदरिचा उपाध्याय द्वारा ग्राम काकड़िया के सामूहिक विवाह सम्मेलन में मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। पर्यवेक्षक प्रदीप गुप्ता ने अरन्याकलां में सामूहिक विवाह सम्मेलन में जाकर मतदान करने व बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी पंकज दवे एवं ललित राठौर भी मौजूद थे।