वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे संभागीय युवा उत्सव : रतलामी विद्यार्थियों ने छोड़ी गायन, वादन, नृत्य सहित अनेक कलाओं में छाप -

संभागीय युवा उत्सव : रतलामी विद्यार्थियों ने छोड़ी गायन, वादन, नृत्य सहित अनेक कलाओं में छाप

1 min read

🔲 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व

🔲 सम्भागीय युवा उत्सव की 15 विधाओं में विजयी रहे जिले के प्रतिभागी

हरमुद्दा
रतलाम, 14 जनवरी। जिले के महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने गायन, वादन, नृत्य सहित अनेक कलाओं में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए खास छाप छोड़ी। चयनित प्रतियोगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर कला का प्रदर्शन करेंगे।

अतिथियों के साथ विजेता प्रतियोगी

विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने एवं छुपे हुए हुनर को निखारने के उद्देश्य से दो दिवसीय सम्भागीय युवा उत्सव का आयोजन 12 तथा 13 जनवरी को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के “स्वर्ण जयंती सभागृह” में किया गया। नोडल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. कटारे ने बताया कि दो दिवसीय सम्भागीय युवा उत्सव में जिले के प्रतिभागियों ने 15 विधाओं में जीत हासिल की। आपने विजेता प्रतिभागियों को अगले स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। विजेता प्रतिभागियों को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं कुलपति द्वारा पुरस्कृत किया गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल विजेता

जिला युवा उत्सव प्रभारी डॉ. बी. वर्षा ने बताया कि सम्भाग स्तर पर प्रथम चयनित प्रतिभागी 20 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। छात्राओं की इस उपलब्धि पर युवा उत्सव समिति के डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. अनामिका सारस्वत, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. स्नेहा पण्डित, प्रो. निलोफर खामोशी, डॉ. रोहित चावरे, विवेकानन्द उपाध्याय सहित महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी।

यह रहे विजेता

उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव के हाथों पुरस्कार लेते हुए प्रतिभागी

पाश्चात्य समूह गायन में कु. अंजली देवड़ा, कु. दिशा नन्देचा, कु. पल्लवी दरकुनिया, कु. योगिता नागर, कु. अक्षिता वोहरा, कु. रिदम मिश्रा शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने प्रथम स्थान, वाद-विवाद (विपक्ष) में अश्विनी पापटवाल शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम ने तृतीय स्थान, भारतीय सुगम संगीत में कु. प्रिया उपाध्याय शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम ने द्वितीय स्थान, भारतीय समूह गान में कु. प्रिया उपाध्याय, कु. पूजा बावरिया, कु. श्वेता गोयल, कु. वंशिता पण्ड्या, कु. ऐश्वर्या भट्ट, कु. रिदम मिश्रा शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम ने द्वितीय स्थान, एकल वादन (नॉन परकुशन) में कु. प्रिया उपाध्याय शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम ने द्वितीय स्थान, एकल पाश्चात्य गायन में नियति भावे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम ने प्रथम स्थान, समूह लोक नृत्य में अभिषेक डामर, सुनील कटारा, सुनील देवदा, श्री संजय चरपोटा, हेमन्त भाभर, शम्भू गरवाल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम ने द्वितीय स्थान, स्वांग में कु. नियति भावे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम ने प्रथम स्थान, वक्तृत्व में कु. रिदम वोहरा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम ने तृतीय स्थान, पोस्टर निर्माण में कु. वैष्णवी तिवारी शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम ने द्वितीय स्थान, एकल शास्त्रीय नृत्य में महक दसौंदी रॉयल महाविद्यालय रतलाम ने तृतीय स्थान, प्रश्नमंच में कु. मोनिका मेहरा, अभिषेक शर्मा, विजय सिंह चौहान भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा ने तृतीय स्थान, चित्रकला में अर्पण चौधरी भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा रतलाम ने द्वितीय स्थान, व्यंग्य चित्र में कु. एना शेख भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा ने तृतीय स्थान, एकल वादन (परकुशन) में श्री जयेश यादव स्वामी विवेकानन्द वाणिज्य महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *