सामाजिक सरोकार : ईश प्रेम बस्ती में बोहरा समाज ने भेंट की खाद्य सामग्री सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं

🔲 पीआरओ कमेटी का आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय बोहरा समाज ने शुक्रवार को ईश प्रेम बस्ती में जरूरत के अनुसार खाद्य सामग्री चावल, तेल, घी, फल बर्तन आदि भेंट की।

बोहरा समाज के प्रवक्ता सलीम आरिफ ने हरमुद्दा को बताया कि बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन सा. के निर्देश पर पीआरओ कमेटी द्वारा ईश प्रेम बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए साढ़े तीन क्विंटल चावल, तेल, फल और बर्तन सहित अन्य सामग्री भेंट की। प्रतिवर्ष सहायता सामग्री दी जाती है सामग्री देने के पहले उनकी जरूरत को जाना जाता है उसके अनुसार सामग्री की खरीदारी करके भेंट की जाती है।

यह थे मौजूद

इस दौरान आमिल शेख अब्बास भाई गोधरावाला, सेकेट्री खोमेजा टीनवाला, सलीम आरिफ, अली असगर रावटीवाला, ताहेर नजमी, मुस्तफा स्टेशनवाला, मुस्तफा महूवाला, अजीज कागदी, राज हांडा, होजेफा रावटीवाला सहित अन्य समाजजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *