जागरूकता की पाठशाला : विद्यार्थियों को मोबाइल के उपयोग एवं बाल विवाह संबंधी अपराधों सहित अन्य जानकारियों से किया लबरेज
🔲 स्कूल में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित
🔲 विकलांग छात्र को हौसला मिला व्हीलचेयर से
हरमुद्दा
रतलाम, 14 जनवरी। स्कूल में रोजमर्रा के पाठ्यक्रम से अलग पाठशाला लगाई गई जिसमें छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा योजना, बालकों के विरुद्ध अपराथ, प्रथम सूचना रिपोर्ट तथा अपराध की कायमी, किशोर न्याय अधिनियम, मोटरयान अधिनियम, सायबर क्राईम, निःशुल्क शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान की गई। छात्र-छात्राओं को मोबाइल के उपयोग एवं बाल विवाह संबंधी अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। आयोजन में विकलांग विद्यार्थी को व्हीलचेयर प्रदान कर उसे आगे बढ़ने का हौसला दिया।
यह हुआ शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माणक चौक में। प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण श्रीवास्तव। एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी ने विशेष शिविर में विद्यार्थियों को विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में जानकारी दी गई।
दिव्यांग को मिली व्हीलचेयर
अग्रवाल परिवार के सहयोग से जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा एक दिव्यांग छात्र को व्हीलचेयर प्रदान की गई। व्हीलचेयर के माध्यम से विद्यार्थियों को काफी सुविधाएं मिलेगी।
यह थे मौजूद
शिविर में विद्यालय प्राचार्य सुश्री डेलन भामरा, समस्त शिक्षकगण, पैरालीगल वालिंटियर विजय शर्मा, विजेन्द्रसिंह राणावत, अधिवक्ता अभिषेक व्यास, इंटर्नशिप स्टूडेंट कु. शीतल खराडी, कु. सुनीता निनामा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा।