होम आइसोलेट मरीजों के लिए चेतावनी : कोविड कमांड सेंटर के फोन अटेंड नहीं करने पर भेज दिए जाएंगे कोविड-केयर सेंटर
रतलाम शहर में ही 515 कोविड पेशेंट होम आइसोलेट
हरमुद्दा
रतलाम, 18 जनवरी। होम आइसोलेट मरीजों को कॉल किए जाने के दौरान पाया गया है कि प्रायः मरीज द्वारा फोन अटेंड नहीं किए जाते हैं अथवा फोन बंद मिलता है या मरीज द्वारा गलत नंबर दर्ज करवाए गए हैं। ऐसी स्थिति में निर्णय लिया गया है कि जिला कोविड- कमांड कंट्रोल सेंटर द्वारा दो बार मरीज को कॉल किया जाएगा। यदि फोन अटेंड नहीं किया गया तो मरीज को होम आइसोलेशन के स्थान पर कोविड-केयर सेंटर भेज दिया जाएगा।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जो मरीज कोरोना संक्रमित हैं और होम आइसोलेट हैं। उनकी सेहत के हाल-चाल जानने के लिए जिला कोविड-कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 1075 से फोन किए जाते हैं। मरीज को दो बार कॉल की जाती है जो उनकी सेहत की बेहतरी, मार्गदर्शन एवं उपचार के लिए की जाती है।
515 मरीज होम आइसोलेट रतलाम में ही
उल्लेखनीय है कि जिले में अभी 570 मरीज होम आइसोलेट हैं। इनमें 515 मरीज केवल रतलाम शहर में होम आइसोलेट किए गए हैं।