मुख्यमंत्री ने किया वादा पूरा : मलखब प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री द्वारा पच्चीस हजार की पुरस्कार प्रदान
कलेक्टर को दिए निर्देश और मिली राशि
हरमुद्दा
रतलाम, 28 जनवरी। कांग्रेस की सरकार बन जाने के कारण राशि विद्यार्थियों को नहीं मिल पाई। पुनः जब इस बात को पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया तो तत्काल संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा जिला कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार को निर्देश दिए। 25000 का चेक मलखब के जितेंद्र राणावत के नाम पर बनाया। खिलाड़ियों को यह चेक पूर्व गृह मंत्री श्री कोठारी द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा सितंबर 2018 के दौरान भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा चौमुखीपुल चौराहे पर खेल प्रकोष्ट प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास कोठारी एवं जिला संयोजक यतेन्द्र भारद्वाज, मनीष शर्मा के नेतृत्व में मलखंब, क्रिकेट, बास्केटबॉल , बाक्सिग, स्केटिंग, फुटबाल की पूर्ण किट के साथ बच्चों द्वारा आत्मीयता से से स्वागत किया गया। स्वागत मंच से मलखंब का प्रर्दशन जितेन्द्र राणावत जवाहर व्यायमशाला के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं द्वारा श्रेष्ठ प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया था।
अनूठे स्वागत से प्रभावित हुए थे मुख्यमंत्री
अनूठे स्वागत से मुख्यमंत्री द्वारा रथ से संबोधित कर बधाई के साथ बच्चों ओर पुरी टीम को सर्किट हाउस बुलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं साधनासिंह, राज्य वित आयोग अध्यक्ष श्री कोठारी भाजपा जिला अध्यक्ष कानसिंह चौहान, तत्कालीन जिला कलेक्टर के समक्ष प्रर्दशन करने वाले बच्चों को रुपए 25000 के पुरस्कार की घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री के प्रति माना आभार
श्री कोठारी ने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा खेल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों की वर्षो पुरानी बात को पूरा करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। बच्चों को खेल के प्रति और अधिक समर्पित होकर रतलाम का नाम रोशन करने का कहा। इस अवसर पर मनीष शर्मा, यतेंद्र भारद्वाज, जितेन्द्र राणावत, अर्जुन, राहुल जाट, अभिषेक पटेल, नवदीप शर्मा उपस्थित हुए।