निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेने पर जिला शिक्षा अधिकारी तथा बाजना, रावटी, सैलाना तहसीलदारों को शोकाज नोटिस

 शिक्षा विभाग एक सप्ताह में जर्जर स्कूल भवनों की सूची प्रस्तुत करेगा

हरमुद्दा
रतलाम 31 जनवरी। जिले में असुरक्षित एवं जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई में तेजी लाई जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा समय सीमा बैठक में शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में जर्जर हो चुके स्कूल भवनों की सूची प्रस्तुत करें। समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा उनके निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेने पर जिला शिक्षा अधिकारी तथा बाजना, रावटी एवं सैलाना तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग को वांछित भूखंड का आवंटन शीघ्र किया जाए ताकि स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण हो सके। इस संबंध में सैलाना, बाजना तथा रावटी में देरी बरती जा रही है, जो गलत है। उक्त तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी किए जाएंगे।

एक ही व्यक्ति की दुकान पर बार-बार चेकिंग

बैठक में कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग के अधिकारी श्री गोयल द्वारा सैलाना में एक ही व्यक्ति की दुकान पर बार-बार चेकिंग तथा नमूना लेने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। कहा कि इस संबंध में शिकायत आई है। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बगैर एसडीएम को सूचित किए किसी दुकान से सैंपल नहीं लिए जाएंगे। प्रिकॉशन डोस लेने की समीक्षा में कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सभी पटवारियों, कोटवारों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। अनमोल एप पर गर्भवती महिलाओं की एंट्री की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि 4940 एंट्री की जा चुकी है, लक्ष्य लगभग 8000 एंट्री का है। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की भी समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत को लक्ष्य जारी करने के निर्देश दिए। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आगामी 25 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की भी समीक्षा की।

तत्काल करें निराकरण

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई व्यवस्था के तहत नगर निगम के पास 778 आवेदन लंबित है जिनका निराकरण करने में देरी की जा रही है। जनसुनवाई अत्यंत महत्वपूर्ण एवं शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। निगमायुक्त इसमें ढिलाई नहीं बरते, तत्काल आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *