राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन : जबलपुर संभाग को विजेता एवं भोपाल संभाग को उप-विजेता का मिला खिताब
कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय आयोजन का हुआ समापन
8 संभाग के खिलाड़ी हुए शामिल
हरमुद्दा
इंदौर, 10 फरवरी। राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के दो दिवसीय आयोजन का समापन गुरुवार को हुआ। जबलपुर संभाग विजेता एवं भोपाल संभाग उप-विजेता रहा। प्रतियोगिता में 8 संभाग के खिलाड़ी शामिल हुए।
कस्तूरबा गांधी रूरल इंस्टीट्यूट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रंजना सहगल ने हरमुद्दा को बताया कि दो दिवसीय आयोजन के समापन अवसर पर गुरुवार को कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट, इन्दौर के अध्यक्ष डॉ. करूणाकर त्रिवेदी, देवी अहिल्या विश्विद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग के निदेशक डॉ. सुनील दुधाले, आयोजन समिति के सदस्य डॉ. वेंकट रमन मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सहगल ने किया।
इन संभागों के खिलाड़ी हुए शामिल
प्रतियोगिता में रीवा, सागर, छिंदवाड़ा, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर एवं इंदौर संभाग से दल शामिल हुए हैं। जिनमें जबलपुर संभाग विजेता एवं भोपाल संभाग उप-विजेता रहा। सभी संभाग के प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विभिन्न संभागो से आए दलों के प्रबंधक एवं प्रतिभागियों ने मंच से ही प्रतियोगिता आयोजन के संदर्भ में अपने फीडबैक भी दिए।
घोषणा अनुसार दिए पुरस्कार
विजेता दल को अतिरिक्त संचालक, इन्दौर डॉ. सुरेश टी. सिलावट द्वारा की गई घोषणा अनुसार ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कीर्ति यादव ने किया। आभार क्रीड़ा अधिकारी डॉ. पूनम कौशिक ने माना।