शहर की सफाई के मुद्दे पर कलेक्टर ने कहा “नहीं करता है एप काम, वरना शिकायत आती तमाम” आयुक्त की सफाई नहीं आई काम
🔲 स्वच्छता की परीक्षा अगले माह, जिम्मेदार निकले सफाई का सबक सिखाने
🔲 शहर के होटल व्यवसायियों को कचरा निपटान स्वच्छता रखने के बारे में भी सीख
हरमुद्दा
रतलाम, 10 फरवरी। स्थान कलेक्ट्रेट परिसर का सभागार।
उद्देश्य : स्वच्छ होटल प्रतियोगिता
संवाद : कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम व आयुक्त सोमनाथ झारिया के बीच
समय : 2.30 बजे
कलेक्टर : शहर की सफाई व्यवस्था से में भली-भांति वाकिफ हूं। चारों ओर गंदगी का माहौल है। अब कुछ सफाई शुरू हुई है लेकिन सफाई के मुद्दे पर आमजन की शिकायत के लिए जो एप शुरू किया है, वह कारगर नहीं लगता वरना उस पर शिकायतें 5 नहीं अपितु सैकड़ों आती।
आयुक्त : नहीं सर ऐसा नहीं है। सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत जाती है। उनकी संख्या 300 से 400 हो जाती है।
कलेक्टर : वहां पर शिकायतों का समाधान के लिए 1 महीने का समय होता है जबकि एप पर आई शिकायत का समाधान आपको 24 घंटे में करना है। एप को ठीक करें। प्रचार प्रसार करें। आजकल तो हर एक के पास एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध होता है चाहे वह महंगा हो या सस्ता। 14420 नंबर पर भी शिकायतों को लिखे और त्वरित निराकरण करें।
होटल व्यवसायी से उम्मीद
कलेक्टर ने होटल व्यवसायियों से कहा कि यदि कचरा ज्यादा निकलता है तो आप अपने स्तर पर भी उसका निपटान कर सकते हैं। इसके अलावा होटल परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें। जहां पर नजर आए ऐसे स्थानों पर स्वच्छता के संदेश लिखें। चार प्रकार के डस्टबिन रखें। हालांकि पता है कि 2 से ज्यादा डस्टबिन नहीं रखते हैं। स्वच्छता के लिए ईमानदारी से प्रयास करें ताकि औरों को भी सबक मिले। आपका अपना शहर है इसे आपको ही स्वच्छ एवं सुंदर रखने में सहयोग करना है।
प्रेजेंटेशन के माध्यम से होटल व्यवसायियों को बताया स्वच्छता का तरीका और प्रतियोगिता के नियम
इसके पूर्व इंदौर से आए शशांक पांडे ने होटल व्यवसायियों को स्वच्छ होटल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने श्री पांडे को कहा कि यही सब जानकारियां हिंदी में दीजिए ताकि समझ कर ज्यादा अमल कर सकें।
रतलाम नगर पालिक निगम की सीमा में स्थित करीब 21 होटल मालिकों को प्रेजेंटेशन से बताया गया की उनके होटल में स्वच्छ्ता संबंधी मूलभूत सुविधाओं के लिए उन्हें किस प्रकार नंबर दिए जाएंगे।
मुख्य बिंदु जिन पर हुई बात
🔲 होटल में 4 डस्टबिन रखने पर 30 नंबर
🔲 होटल से निकलने वाले गीले कचरे को होटल परिसर में ही प्रसंस्करण करने पर 40 नंबर
🔲 कोविड से संबंधित सुरक्षा अपनाने पर 40 नंबर
🔲 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 से संबंधित वाल पेंटिंग करवाने पर 40 नंबर
🔲 होटल को प्लास्टिक मुक्त एवं पॉलीथीन मुक्त बनाने पर 40 नंबर
🔲 इसी तरह के कई और बिंदुओं पर अलग अलग नंबर दिए जाएंगे।
🔲 सभी होटल मालिकों को निर्धारित समय देकर इस प्रतियोगिता की तैयारियां करने के लिए कहा गया।
🔲 सबसे ज़्यादा मार्क्स पाने वाले होटल को सम्मानित कर स्वच्छ होटल का तमगा दिया जाएगा।
🔲 कुल 17 मापदण्डों के 565 नंबर में से सबसे ज़्यादा नंबर लाने वाले होटल को स्वच्छ होटल का पुरस्कार दिया जाएगा।
यह थे मौजूद
बैठक में शहर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, उपायुक्त विकास सोलंकी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेशचंद्र व्यास, श्याम सोनी, एपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे।