सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश : धार्मिक स्थान पर लगाया अन्य धर्म का झंडा
🔲 सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
🔲 अज्ञात व्यक्ति की तलाश के लिए टीम गठित
हरमुद्दा
रतलाम, 23 फरवरी। अज्ञात व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करते हुए बुधवार को धार्मिक स्थान पर अन्य धर्म का झंडा लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामवासियों से पुलिस ने चर्चा की। गांव में लोगों को समझाया और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया।
ताल थाना थाना प्रभारी एसआई नागेश यादव ने हरमुद्दा को बताया कि ताल थाना अंतर्गत ग्राम नेगरून में बुधवार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अन्य धर्म विशेष का झंडा गणेश जी के निर्माणाधीन मंदिर में प्रतिमा के सामने लगा दिया। इससे ग्रामवासियों में आक्रोश पनपा। गांव के रामसिंह पिता करण सिंह राजपूत निवासी ग्राम नेगरून ने रिपोर्ट दर्ज कराई। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ताल थाना पर अपराध क्रमांक 76/22 धारा 295ए में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट पर तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। गांववासियों को समझाइश दी गई कि वे शांति बनाए रखें। ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस मामले में व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी