जिले के 836 मतदान केन्द्रों पर 6 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

हरमुद्दा
शाजापुर, 18 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र 21-देवास के अंतर्गत शाजापुर जिले के 836 मतदान केन्द्रों पर पुरुष 328624, महिला 302927 तथा अन्य 14 इस प्रकार कुल 6 लाख 31 हजार 565 मतदाता मतदान कर सकेंगे।
लोकसभा निर्वाचन के लिए अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 07.00 बजे से प्रारंभ होकर सायं 06.00 बजे तक नियत है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 देवास के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः 167-शाजापुर में पुरुष 116730, महिला 108649 तथा अन्य 09 इस प्रकार कुल 225388, 168-शुजालपुर में पुरुष 103728, महिला 95825 तथा अन्य 02 इस प्रकार कुल 199555 एवं 169-कालापीपल में पुरुष 108166, महिला 98453 तथा अन्य 03 इस प्रकार कुल 206622 शामिल है।
15 महिला बूथ
जिले में कुल 836 मतदान केन्द्रो में से शाजापुर में 05, शुजालपुर में 06 तथा कालापीपल में 04 इस प्रकार कुल 15 महिला बूथ बनाए गए हैं, जिनमें पूरा मतदान दल महिलाओं का रहेगा। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा में एक-एक सुगम्य मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिनमें दिव्यांग कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। सुगम्य मतदान केन्द्र जिले के मक्सी, अकोदिया एवं अरनियाकलां में रहेगा। इसी तरह जिले के शाजापुर में 174, शुजालपुर में 92 तथा कालापीपल में 48 इस प्रकार कुल 314 मिक्स मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें दो महिलाकर्मी की नियुक्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *