मामला विधायक ट्राफी का : बालक और बालिका वर्ग में हुए मुकाबले के इनामों में भेदभाव, विजेता बालकों को दिए 11111 व बालिकाओं को 5555 रुपए

 पुरुष वर्ग में 12 और बालिका वर्ग में 06 टीम शामिल

हरमुद्दा
पिपलौदा, 26 मार्च। विधायक ट्राफी में बालक और बालिका वर्ग में हुए मुकाबले के इनामों में भेदभाव हुआ। युवाओं की विजेता टीम को 11111 रुपए का पुरस्कार दिया वहीं बालिकाओं को सिर्फ 5555 रुपए का। जबकि जिला खेल और युवक कल्याण अधिकारी स्वयं भी एक महिला है।

बालक वर्ग के विजेता ट्राफी के साथ

खिलाड़ियों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला और पुरुष वर्ग के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय की अनुशंसा पर एक दिवसीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र स्थित मैदान पर आयोजित हुआ।  इसमे पुरुष वर्ग में 12 और बालिका वर्ग में 06 टीमों ने भाग लिया।

विजेता उपविजेताओं को किया ट्राफी देकर सम्मानित

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि युवा नेता प्रांजल पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, पूर्व नप अध्यक्ष अतुल गौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन, भाजपा मण्डल महामंत्री दिनेश पाटीदार, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश जायसवाल, युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी देवेंद्र शर्मा, नारायण धनगर, मनमोहन सिंह राणा ने विजेता, उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

यह है विजेता और उपविजेता

युवा समन्वयक शाहिद हुसैन व राशिद खान ने बताया कि पुरुष वर्ग में विकास क्लब पिपलौदा विजेता व व्हालीबाल क्लब सुखेड़ा उपविजेता व तृतीय स्थान पर व्हालीबाल क्लब बछोड़िया रही। बालिका वर्ग में विजेता यूनिक एकेडमी पिपलौदा, उप विजेता यूनिक व्हालीबाल क्लब पिपलौदा व तृतीय स्थान पर यूनिक क्लब की बालिकाए रही, प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली  पुरुष वर्ग की टीम को क्रमशः 11111/- रुपये व 5555/- तथा बालिका वर्ग में 5555 व 3333 रुपए का नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रुबिका देवान विशेष रूप से उपस्थित थी।

यह के निर्णायक

प्रतियोगिता के लोकेंद्र सिंह डोडिया, जितेंद्र शर्मा, राहुल वर्मा आदि निर्णायक थे।

प्रतियोगिया का इन्होंने किया शुभारंभ

प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा  जिला सह कार्यालय मंत्री बद्रीलाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, पूर्व नप अध्यक्ष अतुल गौड़, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन, ग्राम भारती जिला सचिव अजय पांडेय, मण्डल महामंत्री अशोक निनामा, पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हेमन्त पाटीदार, अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संजू सोलंकी, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष कचरूलाल जाट, भवर धनगर, कारूलाल डांगी, डॉ. ओपी जोशी, महेश बोहरा, जिला पदाधिकारी देवेंद्र शर्मा आदि ने फीता काटकर किया। संचालन अमित मोगरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *