स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही : 3 दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित, काटा जाएगा एक दिन का वेतन मानदेय

 सीएमएचओ ने शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम, 31 मार्च। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने रतलाम के शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों एवं संजीवनी क्लिनि‍क का निरीक्षण किया एवं सुधारात्‍मक कार्यवाही के निर्देश दिए। गुरूवार को प्रात: 10 बजे से शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही का औचक निरीक्षण में 3 दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी नदारद रहे जिनका 1 दिन का वेतन काटा जाएगा।

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हाकिमवाड़ा रतलाम

शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र हाकिमवाडा पर केवल सपोर्ट स्‍टाफ हरीश केवलानी एवं स्‍वीपर कार्यपर उपस्थित मिले जबकि केंद्र पर पदस्‍थ डॉ. रचना पटेल, राखी केथवास, आसमा खान, प्रियंका कुशवाह अनुपस्थित पाए गए। मो. नईम खान, उषा भुटटो, मीना राजावत, किरण शैवाल, रेणु भूरिया, संगीता भूरिया कर्तव्‍य स्‍थल पर अनुपस्थित पाए गए।

 शहरी स्वास्थ्य केंद्र, दिलीप नगर

शहरी स्‍वास्‍थ्य केंद्र दिलीप नगर के निरीक्षण के दौरान केवल राजूबाई सपोर्ट स्‍टाफ उपस्थित पाई गई जबकि डॉ. प्रभात रंजन, विकास पटेल, कुंदन टांक, प्रियंका कुशवाह अनुपस्थित पाए गए। फील्‍ड स्‍टॉफ के मनीषा वैश्‍य, अनिता परमार, सुरेश जोशी, अनिता पाटीदार, प्रभावती भंवर, सविता देतवाल, उषा भाभर, मनीषा परमार आदि अनुपस्थित पाए गए।

 श‍हरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, ईश्‍वर नगर

श‍हरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ईश्‍वर नगर में भ्रमण के दौरान गौरव बघेल, शाहिस्‍ता के, संगीता वसुनिया, शोभा बोरडिया, नीना शास्‍त्री, रन्‍तप्रभा कुमावत, पुष्‍पा दडिंग, संजय जाट कर्तव्‍य पर अनुपस्थित पाए गए।

 संजीवनी क्लीनिक विरियाखेडी

शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र संजीवनी क्लिनिक विरियाखेडी पर निरीक्षण के दौरान संगीता आचार्य, रजिया खान, नंदिनी मोटियानी, लैला अंजुम, एकता राठौर, मोहन मईडा आदि अनुपस्थित पाए गए।

1 दिन का वेतन मानदेय काटने का निर्देश

सीएमएचओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों अघिकारियों का एक दिवस का मानदेय / वेतन कटोत्रा करने के निर्देश दिए है।

फील्ड में जाने से पहले हस्ताक्षर जरूरी, आने के बाद रिपोर्ट भी करें दर्ज

उन्‍होने स्‍पष्‍ट किया कि फील्‍ड स्‍टाफ को फील्‍ड में  जाने से पहले कर्तव्‍य स्‍थल पर उपस्थिति रजिस्‍टर में हस्‍ताक्षर करने के उपरांत फील्‍ड में जाना चाहिए। संबंधित संस्‍था में दौरा रजिस्‍टर संधारित कर रजिस्‍टर में दौरा स्‍थल अंकित किया जाना आवश्‍यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *