पुलिस की पकड़ में ट्रैक्टर चोर : चार गिरफ्तार, कबूल किया चोरी करना
ट्रैक्टर, ट्राली और बाइक बरामद
नगद राशि भी मिली
हरमुद्दा
पिपलौदा, 31 मार्च। जनवरी में चोरी का ट्रैक्टर को खोज कर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर ट्राली बाइक और नगदी जप्त किया है।पिपलौदा तहसील के थाना कालूखेड़ा क्षेत्र से 10 जनवरी 2022 के दरमियान रात्रि में नवेली के किसान मुन्नालाल पाटीदार के घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर ट्राली अज्ञात चोर चुरा ले गए । जिस पर कालूखेड़ा थाना पर फरियादी मुन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील कुमार पाटीदार एसडीओपी जावरा रविंद्र बिलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीएल भाबर को चोरी के ट्रैक्टर ट्राली की आरसी करने के निर्देश दिए। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवम् मार्गदर्शन में थाना कालूखेड़ा की चौकी मावता प्रभारी उप निरीक्षक शरीफ खान एवं उनकी टीम को सक्रिय कर छानबीन की गई।
आरोपी की निशानदेही पर पकड़ में आए सभी
मामले में साइबर सेल रतलाम की मदद ली गई। इसी दौरान थाना सैलाना से अपराध में गिरफ्तार आरोपी आनंद सिंह पिता प्रेम सिंह राजपूत निवासीआक्या उमाहेड़ा को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाकर पूछताछ कर मेमोरेंडम लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने नीमच पहुंचकर वारदात में शामिल साथी आरोपी की तलाश करते हुए आरोपी भैरू सिंह पिता जुझार सिंह राजपूत निवासी आक्या उमाहेडा हाल मुकाम फतेह चौक नीमच बघाना उसके साथी गोपाल पिता भेरु नायक निवासी गादोला को बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर घूमते हुए पकड़ा। मोटरसाइकिल के कागज पेश नहीं किए जाने पर मौके पर चोरी की शंका में होने से आरोपी भेरूसिंह के कब्जे से मोटरसाइकिल जब्त की। पूछताछ में आरोपी भैरूसिंह, गोपाल तथा आनंद सिंह तीनों ने ग्राम नवली थाना कालूखेड़ा से ट्रैक्टर मेसी कंपनी का लाल रंग का एमपी43AA-7582 मय ट्राली के चोरी करना व उक्त पंकज उर्फ डमरु राधाकिशन जाति अहीर उम्र 30 वर्ष निवासी धनेरिया कला थाना बघाना को एक लाख पच्चीस हजार रूपए में विक्रय कर कबूल किया।विधिवत आरोपियों की निशानदेही से आरोपी पंकज उर्फ डमरु को अपराध में शामिल पाया। ट्रैक्टर ट्राली विधिवत पहचान कर जब्त की।
मामले में गिरफ्तार आरोपीगण
आरोपी आनंद सिंह पिता प्रेम सिंह राजपूत 22 साल निवासी आक्या उमाहेडा, भैरू सिंह पुत्र जुझार सिंह राजपूत 35 वर्ष निवासी आक्या उमाहेडा हाल मुकाम नीमच, गोपाल पुत्र भेरु लाल जाति नायक 35 निवासी गादोला थाना राठाजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान, पंकज उर्फ डमरु पुत्र रामकिशन जाति अहीर 30 निवासी धनेरिया कला नीमच के कब्जे से मेसी कंपनी का लाल रंग का ट्रैक्टर जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए एक बिना नंबर के मोटरसाइकिल बजाज कंपनी की जिस पर जिसकी कीमत ₹65000 करीबन तथा नगदी ₹10900 जब्त किए गए।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभार बीएल भाबर, उप निरीक्षक शरीफ खान, प्रधान आरक्षक मुकेश पाटीदार, आरक्षक रविंद्र सिंह चौहान, प्रेम मीणा, नारायण सिंह, लक्ष्मण नागदा, नरेंद्रसिंह, मनोहर बाघेला, दिलीप धनगर, साइबर आरक्षक बलराम पाटीदार, विपुल भावसार, मनमोहन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।