सेहत सरोकार : सर्वसुविधायुक्त रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का भव्य शुभारंभ आज, प्रदेश शासन के मंत्री और केंद्र शासन के पूर्व मंत्री होंगे शामिल
अत्याधुनिक 300 बेड का अस्पताल रहेगा आमजन के उपचार के लिए
हरमुद्दा
रतलाम, 3 अप्रैल। रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के उपक्रम नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगा। सालाखेड़ी स्थित रॉयल कैम्पस में 300 बेड वाली इस सौगात के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट एवं ओम प्रकाश सखलेचा होंगे। अध्यक्षता रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप करेंगे। समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया भी शामिल होंगे।
शुभारंभ समारोह के यह रहेंगे अतिथि
रॉयल ग्रुप के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, पश्चिम रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक अऩिल गुप्ता तथा मप्र बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय चौधरी होंगे। इनके अलावा समाजसेवी खुर्शीद अनवर, उद्योगपति मेहमूद खान तथा समाजसेवी ओम अग्रवाल विशेष अतिथि होंगे।
अभी 90 बेड और 2 माह बाद 300 बेड होंगे उपलब्ध
डायरेक्टर चर्चिल गुगालिया के अनुसार हॉस्पिटल के सभी 300 बेड तीन अलग-अलग चरण में लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। पहले चरण में 90 बिस्तर उपलब्ध होंगे। दो माह के अंतराल में सभी 300 बेड की क्षमता के साथ अस्पताल शुरू होगा। डायरेक्टर डॉ. उबेद अफजल ने बताया कि अस्पताल सुपरिटेंडेंट पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा होंगे। अस्पताल शुरू होने के बाद सोनोग्राफी जांच, हृदय रोगियों के उपचार के लिए ईको कार्डियोग्राफी की सुविधा शुरू होगी। सिटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कैम्पस में एटीएम सहित अन्य सुविधाएं भी रहेंगी ताकि लोगों को परेशानी न उठाना पड़े। अभी अस्पताल भवन तीन मंजिला है और भविष्य में जरूरत पड़ने पर यह चार मंजिला तक विस्तारित किया जा सकेगा। अगले एक माह में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित कर दिया जाएगा।