दर्दनाक हादसा : चार दोस्त गए थे नहाने, एक को डूबता देख दो बचाने उतरे, वह भी डूब गए
⚫ परिजनों के घर में छाया मातम
⚫ दो थे इकलौती संतान
हरमुद्दा
भोपाल, 14 अप्रैल। कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले 4 दोस्त गुरुवार को दोपहर में केरवा डैम नहाने पहुंच गए। तीनों नहाए। दो दोस्त बाहर निकले, तभी एक दोस्त डूबने लगा तो दूसरा दोस्त बचाने के लिए उतरा। वह भी डूबने लगा तो तीसरे दोस्त ने छलांग लगा दी। तीनों को डूबता देख बाहर खड़े चौथे दोस्त में मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन मदद मिलती, तब तक काफी देर हो चुकी थी। तीनों दोस्त डूब चुके थे। मृतकों में दो दोस्त इकलौती संतान थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त ओल्ड कैंपियन स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र थे। तीनों की उम्र 17 वर्ष थी। मोहित सौंधिया और शुभम अधिकारी 7 नंबर स्टॉप के पास रहने वाले थे जबकि निशांत जैन एमपी नगर जैन मंदिर के पास का रहता था। चौथा दोस्त ऋषि इस घटना के बाद काफी घबरा गया था और मदद के लिए पुकार लगाई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोर भी आए। काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी से तीनों दोस्तों को निकाला गया।
दो दोस्त थे ईकलौती संतान
घटना के बाद पता चला कि शुभम और निशांत दोनों दोस्त अभिभावकों की इकलौती संतान थे। मोहित को मां ने मना किया था कि वह डैम पर थाने ना जाए। घर पर ही बहुत पानी है, नहा ले। लेकिन वह नहीं माना और दोपहिया वाहन उठा कर चला गया और घटना हो गई।