सभी नोडल अधिकारी मतगणना दायित्वों को तत्परता पूर्वक पूरा करें: कलेक्टर
हरमुद्दा
नीमच, 20 मई। मतगणना के कार्यों में लगे सभी जिला नोडल अधिकारी सौपे गए मतगणना दायित्वों को तत्परता पूर्वक पूर्ण करें। दायित्वों के निर्वहन में कोई लापरवाही या त्रुटि ना रहे।
यह निर्देश कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में शाम को आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में आगामी 23 मई को शासकीय पीजी कॉलेज नीमच में होने वाली मतगणना तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम विनय कुमार धोका, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, एसडीएम एसएल शाक्य, केके मालवीय, अरविंद सिंह माहौर सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था मतगणना
बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति राजपत्रित अधिकारियों की नियुक्ति प्रकाश एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति मतगणना कक्षो और परिसर में बेरीगेटिंग का कार्य, मीडिया सेंटर की स्थापना, कंट्रोल रूम की स्थापना, डाटा सेंटर की स्थापना, मतगणना परिसर में बैरी केटिंग्स की व्यवस्था, मतगणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन , मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर कर्मचारियों के लिए चाय नाश्ते भोजन पेयजल की व्यवस्था, राउंड वार मतगणना, परिणाम की उद्घोषणा की व्यवस्था, मतगणना परिणामों की टेबुलेशन की व्यवस्था, कंप्यूटराइजेशन की व्यवस्था, फोटोकॉपिर की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की और संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
बगैर परिचय पत्र के प्रवेश नहीं
कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए की मतगणना स्थल पर बगैर परिचय पत्र के कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा, इसलिए उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य मैं लगे कर्मचारी व अन्य व्यवस्थाओं में लगे कर्मचारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय से फोटोयुक्त परिचय पत्र प्रदान किए जाएं।