विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन 31 मई को
हरमुद्दा
शाजापुर, 21 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को आयोजित होगा। इसे मानने का उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन समान्य में बढ़ती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति तथा नशे की लत को रोकना है।संगोष्ठी, परिचर्चा, वाद-विवाद प्रतियेगिता, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी जैसे अन्य सांस्कृतिक एवं जन जागरूकता के कार्यक्रम क्षेत्रांन्तर्गत आयोजित कर तम्बाकू एवं बीड़ी, सिगरेट से होने वाली गंभीर बीमारियों के दुष्परिणामों से अवगत कराना है।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण उप संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी समेत समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी जनपदों, नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 31 मई को अपने क्षेत्र अन्तर्गत एवं संस्थागत कार्यक्रम आयोजित कर स्वेच्छा से मदिरापान एवं नषा त्यागने हेतु जन सामान्य को प्रेरित कर कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिवेदन सामाजिन न्याय एवं निःशक्त कल्याण कार्यालय को भेजना तय करने के निर्देश दिए गए है।