रक्त दाताओं से मानव सेवा समिति का आह्वान, करें मदद मानव सेवा में
हरमुद्दा
रतलाम, 23 मई। गर्मी के दिनों में तेजी से रक्त की आवश्यकता बढ़ती जाती है। उसका प्रत्यक्ष उदाहरण 20 मई को मानव सेवा समिति ब्लड बैंक से 43 यूनिट रक्त एक दिन में जरूरतमंद को दिया गया|। दूसरे दिन 21 मई को यह बढ़कर 55 यूनिट जरूरतमंद को दिया गया जो कि सामान्य दिनों में 15 से 20 यूनिट से बहुत ज्यादा है।
यह खास बात मानव सेवा समिति सदस्य एवं पूर्व रक्तदान प्रभारी गोविंद काकानी ने बताई। श्री काकानी ने बताया कि तेजी से रक्त की आवश्यकता को देखते हुए मानव सेवा समिति संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, अध्यक्ष मोहन मुरली वाला , सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने रक्त दाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सुबह 10 से 6 बजे के मध्य मानव सेवा समिति ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर रक्तदान के इस महायज्ञ में अपनी आहुति प्रदान करें। जो रक्तदाता जिला चिकित्सालय में रक्तदान करना चाहें वे वहां पहुंचकर रक्तदान कर आ रही परेशानियों को दूर करने में मदद करें।
पूरा दबाव मानव सेवा समिति ब्लड बैंक पर
श्री काकानी बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में 20 मई को 17 यूनिट एवं 21 मई को 12 यूनिट सरकारी अस्पताल के मरीजों को दी गई। जिला चिकित्सालय रतलाम में प्रतिदिन 25 से 30 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है परंतु जिला चिकित्सालय में ज्यादा रक्त संग्रह नहीं होने के कारण जो रक्त समूह उपलब्ध नहीं है, उसका पूरा दबाव मानव सेवा समिति ब्लड बैंक पर आ रहा है।