सेहत सरोकार : नाक, कान, गले सहित अन्य समस्याओं का होगा आज निदान, स्वास्थ्य के लिए 7 दिनों तक करवाया जाएगा योग, प्राणायाम और ध्यान
⚫ निदान के पश्चात होगा 5 दिन के बाद होगा पुनः परीक्षण
⚫ पर्यावरण दिवस से चलेगा सात दिवसीय शिविर
⚫ शिविर में नियमित रूप से आने वाले लोगों को मिलेगा प्रमाण पत्र के साथ सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 29 मई। नाक, कान, गला सहित अन्य समस्याओं के निदान के लिए रविवार को लोकेंद्र टॉकीज के सामने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर पर्यावरण दिवस 5 जून से सात दिवसीय योग, प्राणायाम और ध्यान शिविर भी चलाया जाएगा। सात दिवसीय शिविर में नियमित रूप से आने वाले लोगों को प्रमाण पत्र सहित स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।
शिविर संचालक डॉ. अरुण पुरोहित ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सर्व ब्राह्मण महासभा एवं डॉक्टर अरुण पुरोहित मित्र मंडल के बैनर तले 75 वे शिविर का आयोजन रविवार 29 मई को लोकेंद्र टॉकीज के सामने कटारिया भवन में ई.एन.टी. डायग्नोस्टिक सेंटर पर सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में जरूरतमंदों दवाइयों का निशुल्क वितरण भी होगा। साथ ही श्रवण यंत्र की जरूरत वाले को नॉमिनल चार्ज में उपकरण भी दिए जाएंगे और यदि अत्यंत ही गरीब वर्ग के हैं उन्हें निशुल्क प्रदाय करने की व्यवस्था भी की जाएगी। रविवार को होने वाले स्वास्थ्य शिविर के उपरांत 5 दिन के पश्चात शुक्रवार को पुनः परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा और सेहत को लेकर परामर्श दिया जाएगा। डॉ. पुरोहित ने बताया कि शिविर में कान की समस्या की जांच ऑडियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रणव पुरोहित द्वारा निशुल्क किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार श्रवण यंत्र का परीक्षण भी किया जाएगा। शिविर में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण पुरोहित, डॉ. प्रज्ञा पुरोहित एवं ऑडियोलॉजिस्ट प्रणव पुरोहित, डॉ. प्रज्ञा पुरोहित भी अपनी सेवाएं देंगी। शिविर हेतु निर्धारित समय 10 से 12 बजे से पूर्व सुबह 9 बजे से पंजीयन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में योग गुरु ओसी जैन, डॉक्टर प्रदीप बी कोठारी, राजेश श्रीवास्तव, रमेश शर्मा मौजूद थे।
शीघ्र आयोजन करेंगे मल्टी फैकल्टी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का
डॉ. पुरोहित ने आगामी रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बताया कि शीघ्र ही प्रतिमाह मल्टी फैकल्टी शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जहां पर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाएं देकर आमजन को राहत पहुंचाएंगे। इसकी तैयारियां की जा रही है।
जीवन जीने का तरीका और सलीका है योग, प्राणायाम और ध्यान
डेंटल सर्जन एवं योग प्रशिक्षक डॉ. प्रज्ञा पुरोहित ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 से 12 जून तक सुबह 6 से 7.30 बजे योग प्राणायाम शिविर एवं शाम 7.30 से रात्रि 8.15 बजे तक ध्यान शिविर राजेंद्र नगर स्थित सुभेदार आई.एम.ए. हॉल में आयोजित होगा। डॉ. पुरोहित ने बताया कि योग जीने का तरीका और सलीका है। यदि जीवन जीने का आनंद लेना है तो योग, प्राणायाम और ध्यान से जुड़ना जरूरी है वरना जिंदगी काटना हो तो कुछ भी नहीं। इसलिए योग, प्राणायाम और ध्यान से न केवल जिंदगी जीने का आनंद आएंगा, अपितु सेहतमंद भी बने रहेंगे। शरीर में अन्य विकार और व्याधियां उत्पन्न नहीं होंगी। शरीर ऊर्जावान रहेगा। सात दिवसीय शिविर में नियमित रूप से आने वाले लोगों को प्रमाण पत्र सहित स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया जाएगा।