अंग्रेजी उपन्यास “द नाइट आउट” का विमोचन 19 जून को
हरमुद्दा
सागर, 18 जून। दुबई में कार्यरत गोपालगंज सागर के युवा और उदीयमान लेखक कार्तिकेय शास्त्री द्वारा लिखित पहली कृति चर्चित अंग्रेजी उपन्यास “द नाइट आउट” का विमोचन 19 जून को होगा।
साहित्यकार डॉ. चंचला दवे ने हरमुद्दा को बताया कि विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि ख्यात पत्रकार, लेखक, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी होंगे। अध्यक्षता कवि – ग़ज़लकार, अंग्रेजी के प्राध्यापक प्रो.विनीत मोहन औदिच्य की करेंगे। प्रसिद्ध लेखक-चिकित्सक डॉ. मनीष झा के विशिष्ट आतिथ्य में 19 जून को दोपहर 1.00 बजे से होटल वरदान सभागार सिविल लाइंस सागर में आयोजित होगा। विमोचन समारोह में विदुषी लेखिका डॉ. सुश्री शरद सिंह एवं वरिष्ठ साहित्यकार टीकाराम त्रिपाठी समालोचक रहेंगे।
हो चुके हैं भाषा विमर्श द्वारा कई आयोजन
ज्ञातव्य है कि भाषा विमर्श के तहत स्थानीय लेखकों की कृतियों का विमोचन व चर्चा की शुरुआत गोपाल गंज सागर के ही हिमांशु राय के अंग्रेजी उपन्यास “माय म्यूट गर्लफ्रेंड” से वर्ष 2019 में की गई थी। इस क्रम में अभी तक अंग्रेजी के अलावा हिन्दी, मराठी, गुजराती, उर्दू, बुंदेली पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है।
उपस्थिति का आग्रह
“श्यामलम्” द्वारा विभिन्न भाषाओं पर विवेचना के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “भाषा विमर्श” की श्रंखला में किए जा रहे इस सातवें आयोजन के अवसर पर प्रबुद्ध वर्ग से उपस्थिति का आग्रह अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र एवं शास्त्री परिवार गोपालगंज के रमाकांत शास्त्री ने किया है।