वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रोलर स्केटिंग राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित -

रोलर स्केटिंग राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित

⚫ आजादी के अमृत महोत्सव में कार्यक्रम आयोजित

हरमुद्दा
रतलाम, 17 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रतलाम रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रोलर स्केटिंग के खिलाड़ियों ने हाथ में तिरंगा थाम बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विनर वर्ल्ड क्लास द्वारा प्रशिक्षित यूसीमास के विद्यार्थी भी हाथ में तिरंगा लेकर पथ संचलन करते दिखे।

आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर रहे। मंच पर क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी, रतलाम रोलर स्केटिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रितेश वोहरा मौजूद थे।

दुनिया चलना चाहती है गति से

विधायक श्री काश्यप ने कहा कि स्केटिंग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु बेहतर स्थान उपलब्ध कराए जाने के लिए संत कवर राम नगर में पहली स्केटिंग रिंग बन रही है। इससे रतलाम के खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधा मुहैया होगी। आजादी का 75 वां वर्ष मनाने के बाद हमे 100वें वर्ष में पहुंचना है। अगले 25 साल गति के साल होंगे। आज की दुनिया गति से चलना चाहती है। स्केटिंग उसी का उदाहरण है।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

स्केटिंग की राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करके रतलाम का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को विधायक चेतन्य काश्यप एवं महापौर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनमें लक्ष्य वोहरा, तनिष्का दवे, निकुंज सोनी, वरूण राठौर, रूद्र सुरोलिया, मेघा सिंह के साथ ही खेल प्रशिक्षक अब्दुल रशीद खान, मदन गायकवाड़, हार्दिक कुरवरा, प्रदीप पंवार, नरेंद्र राव, वीरेंद्र गुर्जर, रईस खान, भूपेंद्र राठौड़ एवं यूसीमास के राज बासु शामिल रहे। आरंभ में स्वागत भाषण रितेश वोहरा ने दिया। संचालन जय तलेरा ने किया। आभार नरेंद्र राव ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *