प्याज उत्पादक किसानों के पंजीयन 7 जून तक
हरमुद्दा
नीमच 6 जून। मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना अंतर्गत रबी प्याज उत्पादक किसानों को ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तिथि आज 7 जून है। योजनान्तर्गत प्याज के विक्रय संव्यवहार हेतु अधिसूचित मंडियों में एक जून 2019 से 30 जून 2019 तक विक्रय निर्धारित है।
उपसंचालक उद्यान एनएस कुशवाह ने बताया कि
इस कार्य हेतु किसान का म.प्र.का मूल निवासी होना, किसान के नाम पर स्वयं की जमीन होना, जिसमें बी-1 खसरा, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक की छायाप्रति लाना आवश्यक होगा। अधिकतम 2.00 हेक्टेयर, रकबा तक किसान पंजीयन करा सकता है।
मंडी व सोसायटी में पंजीयन
पंजीयन अधिसूचित मंडियों में किए जा रहे हैं साथ ही पंजीयन आवेदन फार्म प्रत्येक सोसायटियों में उपलब्ध है। किसान वहां आवेदन प्राप्त कर, भरकर वही जमा करा सकते है। उन्हे संबंधित सोसायटी समयावधि में संबंधित मंडी कार्यालय में जमा कराएंगे, जिसका पंजीयन उस मंडी में कर दिया जाएगा।
जानकारी के लिए करें संपर्क
किसान अपना उत्पाद किसी भी अधिसूचित मंडियों में विक्रय की सकता है। परन्तु उसका भुगतान किसान के जिला उद्यानिकी द्वारा किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु अधिसूचित मंडियों में नोडल अधिकारी एसएस सारस्वत 9589521755 एवं जितेन्द्र खमोरिया 8109317470 पर संपर्क कर सकते है। अधिसूचित मंडियों में एक जून 2019 से विक्रय संव्यवहार का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। पंजीकृत किसान अपनी फसल विक्रय कर, मंडी से एक प्रमाण-पत्र अवश्य लेंवे, जिससे उनके द्वारा विक्रय की गई मात्रा आदि जानकारी होगी।