दस्तक अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया तकनीकी प्रशिक्षण

हरमुद्दा
नीमच 6 जून। दस्तक अभियान जिले में 10 जून से 20 जुलाई तक वृहत स्तर पर चलाया जाएगा। जिसमे 5 वर्ष तक के बच्चों में बीमारियों की पहचान कर त्वरित आवश्यक उपचार, पोषक तत्वों की प्रदायगी से बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाई जाएगी। दस्तक अभियान में कार्यरत दलों एएनएम, एएलएचवि, सुपरवाइजर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के उन्मुखीकरण के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 नीमच में तकनीकी प्रशिक्षण सेट काम, सुविधा द्वारा वर्चुअल कक्षा में प्रभावी रूप से दिया गया। प्रशिक्षण में प्री टेस्ट और पोस्ट टेस्ट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन किया गया।

दस्तक अभियान अंतर्गत 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की पहचान करना, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रीय पहचान करना, दस्त रोग नियंत्रण के लिए ओ.आर.एस. व जिंक उपयोग सम्बन्धी समझाना तथा घर घर ओ.आर.एस. पहुँचाने का कार्य दस्तक दलों द्वारा किया जाएगा। 09 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण, जन्मजात विकृतियों की पहचान कर रेफर किया जाएगा।
बच्चों का करेंगे फॉलोअप
पौषण पुनर्वास केन्द्रों से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फॉलोअप भी किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को तकनिकी रूप से दक्ष एवं उन्मुखीकरण किया गया। विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय जावद तथा मनासा में शिक्षा विभाग, एन.आई.सी., एवं मेप आईटी के समन्वय से संपन्‍न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *