गांधीसागर जलाशय के तटवर्ती ग्रामों में बारिश में करेंगे सूचित
हरमुद्दा
नीमच, 6 जून। गांधी सागर जलाशय का जलस्तर 1300 फीट तक पहुचने पर मौसम विभाग से वर्षा, तूफान आदि की चेतावनी प्राप्त होने पर टेलीफोन, विशेष वाहक अथवा अन्य शीघ्रगामी साधनों से सूचित करेंगे। बारिश में गांधी सागर जलाशय के जलस्तर 1312 के अन्तर्गत डूब क्षेत्र में कृषि करने वालों को एवं अन्य तटवर्ती ग्रामों के व्यक्तियों को तत्काल डूब क्षेत्र से हटाने की करवाई करेंगे।
गांधीसागर जलाशय के तटवर्ती ग्रामों में बाढ सुरक्षा के उपायों पर अमल करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जीएस डावर ने विभागीय अमले को दिए है।
उन्हें करना है सूचित
श्री डावर ने कहा कि गांधी सागर जलाशय के जलस्तर 1312 से 1316 तथा 1316 से 1320 फीट के तटवर्ती 27 ग्रामों के निवासियों को वर्षाकाल में सावधान रहने के लिए आम सूचना द्वारा सूचित करेंगे, तथा जलस्तर 1310 पहुचने पर राजस्व अधिकारी के सहयोग से इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्यवाही की जाएगी। तटवर्ती ग्रामों में बाढ की संभावना से कलेक्टर मन्दसौर-नीमच को सूचित करेंगे तथा बाढ से बचाव संबंधी कार्यो में सहयोग प्रदान करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करेंगे।