प्रशासन की कार्रवाई : प्रसिद्ध कारोबारी सहित अन्य लोगों पर 83 करोड़ 5 लाख 74 हजार 353 रुपए थे बकाया, चांदनी चौक में दिलाई जमीन संस्था को, गार्ड तैनात कर दिए संस्था ने
⚫ सालों से चल रहा था लंबित प्रकरण
⚫ हरमुद्दा ने ही उठाया था यह प्रकरण
हरमुद्दा
रतलाम 23 सितंबर। स्ट्रेसड ऐसैट्स स्टेबलाइजेशन फंड संस्था के ऋण, ब्याज तथा अन्य प्रभार की राशि कुल 83 करोड़ 5 लाख 74 हजार 353 रुपए बकाया होने पर जो चुकाई नहीं गई है। प्रशासन द्वारा शुक्रवार शाम कार्रवाई करते हुए रतलाम शहर के चांदनी चौक स्थित 303. 22 वर्ग मीटर आकार के मकान को सील करते हुए उसका अधिपत्य स्ट्रेसड ऐसैट्स स्टेबलाइजेशन फंड संस्था को दिलाया गया, जहां बैंक द्वारा अपने गार्ड तैनात कर दिए गए।
कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर शुक्रवार शाम को कार्रवाई की गई। बताया गया कि इंदर मल समरथ मल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड निवासी चांदनी चौक रतलाम अजय मोती लाल अग्रवाल निवासी साउथ तुकोगंज इंदौर राजेंद्र कुमार समरथमल चौरडिया निवासी चांदनी चौक रतलाम तथा अजय कुमार ज्ञानचंद जैन निवासी पैलेस रोड रतलाम से मय ब्याज ऋण राशि बकाया होने पर उनके द्वारा बंधक रखी संपत्ति का अधिपत्य संबंधित संस्था को दिलाया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व हरमुद्दा डॉट कॉम ने ही इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।