वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे खिलाड़ी के जीवन और इरादों में होनी चाहिए मजबूती : महापौर -

खिलाड़ी के जीवन और इरादों में होनी चाहिए मजबूती : महापौर

⚫ विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान मालवा प्रांत के तहत कबड्डी शुरू

⚫ मंदसौर, उज्जैन इंदौर, खंडवा, शाजापुर व धार से कुल 30 टीम के 285 खिलाड़ी शामिल

हरमुद्दा
रतलाम, 24 सितंबर। खिलाड़ी के जीवन में और इरादो में मजबूती होनी चाहिए। खिलाडी को अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए खेल को अपने जीवन में उतार कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करें, तो आप लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

शपथ लेते हुए खिलाड़ी

यह बात सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर विद्यालय में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान मालवा प्रांत के अंतर्गत 25 सितम्बर तक आयोजित दलीय प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में  महापौर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कही
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोपाल  काकानी ने की। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी  मुकेश  राठौर सभी खिलाडी छात्रों को शपथ दिलाई।

वरिष्ठ के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता शुरू

इस अवसर पर क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख  कैलाश धनगर , सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष  वीरेंद्र सकलेचा, जिला खेल अधिकारी आर. सी. तिवारी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

दीप प्रज्वलन से शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथि परिचय विद्यालय के सचिव शैलेंद्र  सुरेका ने दिया। स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष  गुमान मल  नाहर, सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष  जवाहर  चौधरी , सह सचिव  मेघ लुनिया , गजेंद्र सिंह राठौर,  अशोक जैन,  विनोद मूणत,  धीरज  व्यास,  मणिभद्र कटारिया,  राकेश नेमानी,  जिन दास लुनिया ने किया।

मंदसौर, उज्जैन इंदौर, खंडवा, शाजापुर व धार से आए 285 खिलाड़ी

संस्था के प्राचार्य  भगवान सिंह ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 6 विभाग मंदसौर, उज्जैन इंदौर, खंडवा, शाजापुर व धार से कुल 30 टीम ले रही हैं है जिनमें 285 खिलाड़ी भैया/ बहिन ने सहभागिता कर रहे हैं।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि  वीरेंद्र  वाफगांवकर, सुरेंद्र  सुरेका, प्रकाश मूणत, प्रतिमा सोनटक्के भी उपस्थित थे। संचालन शीला सोन ने किया।आभार सरस्वती शिशु शिक्षा समिति  कोषाध्यक्ष मनीष  सोनी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *