सेहत सरोकार : जनशक्ति शरद पूर्णिमा पर करेगा दिव्य औषधि युक्त खीर का वितरण
⚫ पंडित अनिरुद्ध मुरारी सुनाएंगे भजन
⚫ मध्यप्रदेश और गुजरात के चिकित्सक करेंगे परीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 8अक्टूबर। सामाजिक संस्था जनशक्ति द्वारा शरद पूर्णिमा पर निःशुल्क श्वास दमा रोग परीक्षण, दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रसिद्ध भजन गायक अनिरुद्ध मुरारी द्वारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। गुजरात तथा मध्य प्रदेश के विशेषज्ञ परीक्षण करेंगे।
जनशक्ति संयोजक राधावल्लभ खण्डेलवाल ने बताया कि 9 अक्टूबर रविवार को शरद पूर्णिमा की अमृतमयी निशा में रात्रि 8 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, ब्रह्माकुमारी सविता दीदी के आतिथ्य मे होगा।
वैद्य निगम की स्मृति में होगा शिविर
मुख्य समारोह रात्रि 11 बजे रतलाम ग्रामीण विधायक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के आतिथ्य मे होगा यह शिविर वैद्य विनोद कुमार निगम की पुण्य स्मृति में वैद्य कुलदीप निगम, वैद्य रत्नदीप निगम एवं परिवार के सौजन्य से बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र समाज स्टेशन रोड पर आयोजित किया जा रहा है। पूर्व में यह आयोजन दिलबहार चौराहा स्टेशन रोड पर प्रस्तावित था।
कई जिलों के रोगी होंगे शामिल
वैद्य रत्नदीप निगम ने बताया कि इस शिविर में इंदौर भोपाल एवं बडौदा के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सकगण अपनी सेवाऐं देंगे। इस शिविर में रतलाम सहित मंदसौर, धार, झाबुआ, दाहोद, बांसवाड़ा कोटा आदि जिलो के रोगी भी लाभान्वित होंगे। इन्दौर से शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. पूर्णा दीक्षित , पंचकर्म एवं योग विशेषज्ञ वैद्य पंकज शुक्ला भोपाल , प्रसिद्ध नाड़ी विशेषज्ञ वैद्या हिना बेन पटेल बडौदा आदि वैद्यगण दमा रोगियों का निशुल्क परीक्षण कर परामर्श देंगे।
रात 8 बजे से शुरू होगा परीक्षण
श्री निगम ने बताया कि परीक्षण का समय रात्रि 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। मुख्य समारोह मे रात्रि 11 से 12 बीच दमा( स्वास ) रोग के कारण एवं निवारण के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी तत्पश्चात आरती होगी एवं खीर प्रसादी के साथ दिव्य औषधि प्रदान की जावेगी गंभीर रोगियो को अगले 7 दिन की दवाई भी नि: शुल्क दी जाएगी।
मरीजों का पंजीयन सुबह 7 बजे से
मरीजो को रजिस्ट्रेशन सुबह 10 से शाम 7 बजे तक आशादीप गारमेन्ट्स स्टेशन रोड रतलाम , गायत्री आयुर्वेद भवन नागरवास, रतलाम, गायत्री आयुर्वेद संस्थान कस्तूरबा नगर रतलाम पर होगा।
तैयारी में यह है तल्लीन
शिविर की तैयारी में महेश खण्डेलवाल, राजेन्द्र पोरवाल, पातीराम शर्मा, वैद्य दिनेश जोशी, के बी व्यास,गोपाल खण्डेलवाल, नवनीत कोठारी, बंसीलाल अग्रवाल, विजय जैन, चीकू राजेश अरोड़ा, ओमप्रकाश पँवार आदि जुटे हुए हैं।