खेल सरोकार : जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बालिकाओं ने दिखाई खेल प्रतिभाएं, मिनी और जूनियर वर्ग में रतलाम तो सीनियर वर्ग में जावरा अव्वल
⚫ 3 वर्ग में हुई प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
⚫ विजेता खिलाड़ी मंदसौर जिले के गरोठ में आयोजित संभागीय खेल प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अक्टूबर। सीएम राइस स्कूल विनोबा नगर में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा का परिचय दिया। मिनी और जूनियर वर्ग में रतलाम तो सीनियर वर्ग में जावरा अव्वल रहा। विजेता दल मंदसौर जिले के गरोठ में आयोजित संभागीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे।
सीएम राइस शासकीय विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मिनी वर्ग में 14 वर्ष तक, जूनियर वर्ग में 17 वर्ष तक एवं सीनियर वर्ग में 19 वर्ष तक की बालिका खेल प्रतिभाओं का परिचय दिया। प्रतियोगिता में जावरा, पिपलोदा, आलोट एवं रतलाम विकासखंड से लगभग 150 बालिकाएं शामिल हुई। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी मंदसौर जिले के गरोठ में सहभागिता करेंगे।
प्रतियोगिता का परिणाम
मिनी वर्ग
उपविजेता : पिपलोदा
विजेता : रतलाम
जूनियर वर्ग
उपविजेता : जावरा
विजेता : रतलाम
सीनियर वर्ग
उपविजेता : रतलाम
विजेता : जावरा
बेस्ट खिलाड़ी का भी दिया गया अवार्ड
प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी पृथक से दिया गया। मिनी वर्ग में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड तनिष्का वर्मा श्री जैन विद्या निकेतन रतलाम, जूनियर वर्ग में वेदिका पाटीदार, द पब्लिक स्कूल बिरमावल एवं सीनियर वर्ग में दीक्षा पोरवाल, जावरा पब्लिक स्कूल, जावरा को दिया गया।
यह थे निर्णायक
निर्णायक की भूमिका शिक्षा विभाग के लोकेंद्र सिंह देवड़ा, दातार सिंह शक्तावत, राहुल वर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी, तेज कुमार गौड़ एवं दुर्गा शंकर मोयल खेल विभाग से थे।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया अतिथियों ने
आयोजन के मुख्य अतिथि अय्यूब खान थाना औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी, विशेष अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी आर.सी तिवारी उपस्थित थे। अध्यक्षता प्राचार्य संध्या वोरा सीएम राइज विनोबा द्वारा की गई। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। स्वागत उद्बोधन उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा दिया गया। संचालन तहसील संयोजक विजय रावल ने किया। आभार खेल शिक्षक प्रहलाद बैरागी ने माना।