वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए शिविरों का आयोजन -

बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए शिविरों का आयोजन

1 min read

हरमुद्दा
नीमच, 11 जून। नीमच जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं का उघोग सेवा व्यवसाय स्थापित करने हेतु जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र द्वारा एमपीआनलाईन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। जिसमे 10 लाख तक 30 प्रतिशत अनुदान एवं 10 लाख से 2 करोड तक 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर 12 जून 2019 को सिगोंली नगर परिषद एवं 13 जून को रतनगढ नगर परिषद में आयोजित किए जा रहे है। ऐसे युवा जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो, कृषक परिवार से है एवं स्वयं का उघोग सेवा व्यवसाय स्थापित करना चाहते है। उपरोक्त शिविर में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। आवेदक 5 वी एवं 10 वी उर्तीण हो एवं स्वयं का उघोग सेवा स्थापित करना चाहते हों एवं पूर्व से उद्योग व्यवासाय में स्थापित न होकर आयकरदाता न हो, एमपीआनलाईन के माध्यम आवेदन कर, एक प्रति उपरोक्त शिविर में प्रस्तुत करें

दस्‍तक अभियान के तहत कोई भी बच्चा सर्वे में न छूटे: कलेक्टर
नीमच, 11 जून। जिले में 10 जून से आगामी 20 जुलाई तक दस्‍तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एएनएम, आंगनवाडी व आशा कार्यकर्ता का दस्‍तक दल घर-घर जाकर जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्‍चों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच कर, सर्वे कर रहे है। जिले में कोई भी बच्‍चा सर्वे से वंचित ना रहे। सर्वेक्षित सभी बच्‍चो की निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन फीडिंग का कार्य प्रतिदिन किया जाए।
यह निर्देश कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार ने मंगलवार को दस्‍तक अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, स्‍वच्‍छ भारत प्रेरक सुश्री मीनाक्षी पटेल, सीएमएचओ डॉ. एसएस बघेल, डॉ.जेपी जोशी, महिला एंव बाल विकास अधिकारी राजीव द्विवेदी व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *