सामूहिक फैसला : आर-पार की लड़ाई के मूड में पंचायतकर्मी, विभिन्न मांगों को लेकर 17 से शुरू होगी हड़ताल

⚫ मांगे नहीं मानने पर प्रदेश के 23 हजार पंचायत रोजगार सहायक सचिव राज्यपाल को सौपेंगे इस्तीफे

⚫ पंचायतों में 5 दिनी सामूहिक अवकाश पर सहायक सचिव

हरमुद्दा
रतलाम, 16 अक्टूबर। ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सहायक सचिव संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के 23 हजार सहायक सचिव दीपावली के पहले सामूहिक अवकाश पर जा रहे है। यह अवकाश 17 अक्टूबर से शुरू होगा। इस दौरान सहायक सचिव पंचायत संबंधी सभी कामकाज बंद रखेंगे। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत व जनपद पंचायतों में सहायक सचिवों ने सूचनाएं भी कर दी है। इस अवधि में भी सरकार मांगे नहीं मानती है तो सहायक सचिव भोपाल कूच करेंगे और 23 हजार पंचायत सहायक सचिव एक साथ इस्तीफे सौपेंगे।

संविदा संघ के जिलाध्यक्ष निर्भयराम पाटीदार ने हरमुद्दा बताया कि रतलाम जिले के पंचायत के रोजगार सहायक सचिवों ने रतलाम की सभी जनपदों में पांच दिवसीय अवकाश का आवेदन सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगो को लेकर 17 से 21 अक्टूबर तक 5 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहने का आवेदन सौंपा।

मुख्यमंत्री की वादाखिलाफी से हैं सभी नाराज

मध्यप्रदेश पंचायत रोजगार सहायक सचिव संगठन के जिला सचिव घनश्याम प्रजापत ने बताया कि बताया कि जिले सहित मध्यप्रदेश के रोजगार सहायक पिछले 5 वर्षों से वेतनवृद्धि नहीं होने व नियमितिकरण संबंधी अन्य मांगों के पूरा नहीं होने तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा 25 अगस्त 2018 की सीएम हाउस में की गई, घोषणा की वादा खिलाफी से नाराज है।


 मजबूरी में अपनाना पड़ रहा है यह रास्ता

पंचायत रोजगार सहायक सचिव जो ग्राम पंचायत विकास में रीड़ की हड्डी के रूप में कार्य करता है न तो प्रदेश संगठन की और न ही पंचायत सहायक सचिव की मंशा रही है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्य प्रभावित हो। लेकिन सभी दरवाजे बंद होने व पंचायत सहायक सचिव मात्र 9 हजार रुपए के अल्प मानदेय में घर चलाकर बच्चों के पालन पोषण में आ रही समस्या को देखते हुए संगठन को मजबूरी में ये रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

पंचायत सहायक सचिव संघ रतलाम के जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश जाट ने बताया की 5 दिवसीय अवकाश से सरकार की प्रमुख योजनाएं प्रभावित होंगी। मांगे नहीं माने जाने पर दीपावली के बाद अगले चरण में राजधानी भोपाल की ओर पैदल कुच करेंगे व मुख्यमंत्री व राज्यपाल को प्रदेश की 23 हजार पंचायतों के सहायक सचिव सामूहिक इस्तीफा सौंपेगे।

सभी जनपदों में दे दी गई सूचना

रतलाम जिले की सभी जनपद पंचायत में सहायक सचिवों ने अवकाश पर जाने की सूचना दे दी है। इस दौरान रतलाम ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय, आलोट ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाजना ब्लॉक अध्यक्ष नाहर सिंह सैलाना ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण रायकवार जावरा ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सूर्यवंशी तथा पिपलोदा ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सुंदर द्वारा सभी जनपदों में सूचना दे दी गई है।

यह है रोजगार सहायक सचिवों की मांग

⚫ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गत 25 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री निवास में की गई घोषणा पूरी की जाए।

⚫ ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के बदले निलंबन किया जाएगा, निलंबन अवधि में अन्य कर्मचारियों की भांति नियमानुसार निर्वाह भता दिया जाएगा।

⚫ ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक सहायता निश्चित धनराशि उनके परिवार दी जाएगी।

⚫ पंचायत सचिव की भर्ती में समानता के सिद्धांत अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों को प्राथमिकता से लिया जाए।

⚫ ग्राम रोजगार सहायकों से पूर्णरूपेण मनरेगा के कार्य निष्पादित कराए जाएं।

⚫ मांग आधारित योजना को लक्ष्य आधारित योजना बनाकर केवल ग्राम रोजगार सहायकों को टारगेट कर हर योजना का इकलौता दोषी मानकर सेवा समाप्त की जा रही है।

⚫ ग्राम रोजगार सहायको के वेतनवृद्धि वर्ष-2017 से नहीं की गई है। जब तक वेतनवृद्धि नहीं की जाती तब तक मनरेगा के अलावा दूसरी योजना का कार्य नहीं किया जाएगा।

⚫ समान कार्य समान वेतन अनुसार वेतनमान 30 हजार रुपए किया जाए।
ग्राम रोजगार सहायक इमानदारी व संपूर्ण ऊर्जा से कर्तव्यनिर्वहन कर सके।

⚫ टीटीग्राम रोजगार सहायको के लिए स्थानांतरण नीति बनाई जाए अथवा ब्लॉक कैडर अनुसार एक ही जनपद में स्वेच्छा से स्थानांतरण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *