हुई जनसुनवाई: दिव्यांग राजेन्द्र को कलेक्टर ने ट्रायसिकल दिलवाई
हरमुद्दा
शाजापुर, 11 जून। जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम मांगलिया के दिव्यांग राजेन्द्र पिता कालू को अब घीसटकर नहीं चलना पड़ेगा, क्योंकि अब उसे ट्रायसिकल जो मिल गई है।
मंगलवार जनसुनवाई में राजेन्द्र ट्रायसिकल मिलने आस लेकर आया था। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत को उसने आवेदन दिया। कलेक्टर ने राजेन्द्र की स्थिति को देखते हुए तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को ट्रायसिकल प्रदान करने के आदेश दिए। कलेक्टर के आदेश पर तुरंत ही पालन शुरू हुआ, विभाग द्वारा तत्काल राजेन्द्र के लिए ट्रायसिकल तैयार कर जनसुनवाई समाप्त होने के पहले कक्ष में पहुंचाई गई। इस तरह कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान राजेन्द्र को ट्रायसिकल प्रदान की।
ट्रायसिकल पाकर राजेन्द्र अतिप्रसन्न हुआ, क्योंकि उसे अब गांव में इधर-उधर आने जाने के लिए घसीटकर नहीं जाना पड़ेगा। दोनों पैरो से दिव्यांग होने के कारण ट्रायसिकल के अभाव में वह घसीट घसीट कर जाता था। भीषण गर्मी में परेशानी और भी बढ़ जाती थी। अब उसे इन सब मुश्किलों से छुटकारा मिल गया है। उसने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा कि कलेक्टर ने उसकी परेशानी समझी और उससे मुक्ति दिलाई।