संख्या बल की बजाए हमारा प्रभावशाली होना महत्वपूर्ण : विधायक

⚫ जीतो रतलाम चेप्टर का पदग्रहण समारोह संपन्न

⚫ लेडिस विंग का किया संस्थापन

हरमुद्दा
रतलाम 29 अक्टूबर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) के रतलाम चेप्टर में नवीन पदाधिकारियों ने समारोहपूर्वक पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फाउण्डर डायरेक्टर एवं विधायक चेतन्य काश्यप एवं जीतो के म.प्र. छत्तीसगढ़ झोन चेयरमेन सुबोध जैन विशेष अतिथि, वाईस चेयरमेन इन्दरमल जैन भी मंचासीन रहे। समारोह में जीतो की लेडिस विंग का संस्थापन भी किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि श्री काश्यप ने कहा कि सभी प्रमुख क्षेत्रों में हमारा प्रतिनिधित्व प्रभावी हो रहा है। सम्पूर्ण समाज के चिंतन से प्रतिनिधित्व प्रभावी होता है। एक समाज के चिंतन से नहीं होता। संख्या बल से अधिक हमारा प्रभावशाली होना महत्वपूर्ण है, इसलिए इस पर सबको विचार करना चाहिए और जीतो के माध्यम से समाज को प्रतिष्ठित करने का कार्य करना चाहिए। सामुहिक चिंतन कर आगे बढ़ने से विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। वर्तमान समय में संस्थाओं में सदस्य सक्रियता दिखाते है, लेकिन चिंतन नहीं होता, इसलिए जीतो के माध्यम से चिंतन को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान किए जाने की प्रशंसा की और कहा कि संस्था को हर क्षेत्र में अग्रणी होना चाहिए।

की गई लेडिस बैंक की घोषणा

समारोह में झोन चेयरमेन श्री जैन ने संस्था द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास है कि भविष्य में समाज की प्रतिभाएं आगे निकले और ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश को गौरवान्वित करें। इस अवसर पर माईनोरिटी सेल प्रमुख डॉ. विमल जैन ने भी समाज को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। नवीन पदाधिकारियों को झोन चेयरमेन श्री जैन ने शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण करवाया। स्वागत भाषण रतलाम चेप्टर के चेयरमेन मुकेश जैन ने दिया। नवनियुक्त चेयरमेन जयन्त जैन ने रितिका संघवी और सुरभि लुनिया के नेतृत्व में लेडिस विंग संस्थापन की घोषणा की।

इन्होंने किया पदभार ग्रहण

संस्था में अनिल कटारिया, विनोद मूणत, मेघकुमार लुनिया, राजेश पगारिया, महेन्द्र बोथरा, कांतिलाल छाजेड़, देवेन्द्र पुंगलिया, संजय गोधा, प्रखर डफरिया, सूर्यसेन जैन, अशोक बरमेचा, निलेश पोरवाल, कांतिलाल चौपड़ा, महेन्द्र चौपड़ा, अभय जैन, अशोक जैन एवं रितेश बोहरा ने संस्था पद एवं समिति प्रभारी का पदभार ग्रहण किया । रुपेश पिरोदिया एवं शरद मूणत को नवीन सदस्यता ग्रहण कराई गई। संचालन चीफ सेक्रेटरी राजकमल जैन ने किया। आभार प्रदर्शन वाईस चेयरमेन निर्मल लुनिया ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *