जल्द सुधारे सड़कों की दशा, काम की गुणवत्ता से समझौता नहीं करें : विधायक
⚫ महापौर की उपस्थिति में नगर निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश
हरमुद्दा
रतलाम, 29 अक्टूबर। बारिश में क्षतिग्रस्त शहर की सड़कों की दशा सुधारे जाने के संबंध में विधायक चेतन्य काश्यप ने नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान निगम के अधिकारियों को काम में तेजी लाने के साथ ही पेंचवर्क का कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम के अधिकारियों की इस बैठक में महापौर भी उपस्थित रहे।
बैठक से पूर्व विधायक श्री काश्यप ने नगर निगम के अधिकारियों से शहर की सड़कों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और नगर निगम द्वारा गड्ढे भरने और पेंच वर्क के संबंध में अब तक किए गए कार्यों को जाना। विधायक द्वारा गड्ढे भरने के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होने कहा कि गड्ढे भरने का कार्य तेज गति से किया जाए। इसके अतिरिक्त पेंचवर्क का कार्य करने के दौरान इस बात का खास तौर पर ध्यान रखा जाए कि यह जो कार्य है, वह गुणवत्तापूर्ण हो, ऐसा नहीं होना चाहिए कि आज डामर भरे और अगले ही दिन वह फिर से खुल जाए।