दर्दनाक हादसा : आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल
⚫ फर्नीचर की दुकान में लगी आग
⚫ ऊपर मंजिल पर रह रहा था परिवार
⚫ जैसे तैसे 3 लोगों निकाला बाहर
⚫ मुख्यमंत्री ने जताया शोक, आर्थिक मदद की घोषणा
हरमुद्दा
फिरोजाबाद, 30 नवंबर। भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई। बेसमेंट में बने फर्नीचर शोरूम में शाम लगी आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। जहां बने आवास में 9 लोग रहते हैं, जिसमें से 6 लोगों की आग में फंसने के कारण मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। काफी मशक्कत के बाद 3 लोगों को बाहर निकाला गया और जान बचाई। घटना की सूचना पर पहुंची करीब 18 फायर ब्रिगेड और 12 थानों की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए के मुआवजे देने की घोषणा की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना जसराना के कस्बा पाढम के बाजार में रमन राजपूत का 3 मंजिला मकान है। राजपूत के मकान में स्थित बेसमेंट में फर्नीचर और ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार होता है। वहीं दूसरी और तीसरी मंजिल पर उनका और दो बेटों का परिवार की रहता है। दरअसल, मंगलवार की शाम 6:30 बजे बेसमेंट के फर्नीचर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फर्नीचर के गोदाम में लगते ही तेजी से बढ़ने लगी और मकान के ऊपरी हिस्से में भी पहुंच गई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
रमन और नितिन निकल आए थे घर से बाहर
घर में लगी आग को बढ़ते देख कारोबारी रमन राजपूत और उनका छोटा बेटा नितिन घर के बाहर आ गया, लेकिन परिवार के बाकी सदस्य बाहर नहीं निकल सके। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और उन्होंने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई।
18 दमकल वाहनों पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब दो-तीन गाड़ी से भी आग पर काबू नहीं पाया गया तो पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद करीब 18 दमकल वाहनों और करीब 12 थानों की पुलिस द्वारा घर में फंसे हुए लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया गया।
हादसे में इनकी हुई है मौत
घटना की भयावहता को देखते हुए जिले के डीएम व एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गए। ऐसे में बमुश्किल राहत बचाव कार्य किया गया, लेकिन 6 लोगों के घर में फंसने के कारण अंदर ही मौत हो गई। फिलहाल, मृतकों के शव पुलिस ने बाहर निकाल लिए हैं। आग के कारण मरने वालों की पहचान मनोज कुमार पुत्र रमन प्रकाश 35 वर्ष, नीरज पत्नी मनोज कुमार 35 वर्ष, हर्ष पुत्र मनोज कुमार 12 वर्ष, भारत पुत्र मनोज 8 वर्ष, शिवानी पत्नी नितिन 33 वर्ष और तेजस्वी पुत्री नितिन 3 माह के रूप में हुई है।
सीएम योगी ने जताया दुख, आर्थिक मदद की घोषणा
आग की हृदय विदारक घटना में छह लोगों की मौत का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।