वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पुलिस को मिली सफलता : मंडी से चोरी हुई प्याज की ट्रैक्टर ट्राली बरामद चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार है फरार -

पुलिस को मिली सफलता : मंडी से चोरी हुई प्याज की ट्रैक्टर ट्राली बरामद चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार है फरार

⚫ शाम को मंडी में खड़ी करके गया था किसान प्याज भरी ट्राली

⚫ सुबह नीलामी के लिए आया तो ट्रैक्टर ट्राली थी गायब

⚫ सीसीटीवी फुटेज में मिला सुराग, मुख्य आरोपी आया पकड़ में उसने खोले सारे राज

हरमुद्दा
रतलाम, 10 दिसंबर। कृषि उपज मंडी से प्याज भरी ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चार चोर चढ़े हैं, वही चार अभी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। चोरी किया हुआ प्याज महाराष्ट्र में बेचने की चोरों की योजना थी। वह आधे रास्ते में ही खत्म हो गई और पुलिस की सांझा कार्रवाई में आरोपी पकड़ में आ गए। पुलिस अधीक्षक ने मामले को सुलझाने वाली टीम को दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि 5 दिसंबर को फरियादी समरथ जाट निवासी ग्राम बरबोदना जिला रतलाम(म.प्र.) अपने ट्रैक्टर ट्राली भऱकर प्याज मण्डी मे बेचने शाम को करीब 5 बजे आया था, प्याज की नीलामी सुबह होना थी। अगले दिन सुबह 09 बजे मंडी में आया तो नियत स्थान पर प्याज की भरी ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिली।

पुलिस में की रिपोर्ट दर्ज

फरियादी समरथ जाट की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध क्रँ. 842/2022 धारा – 379 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया।

एसपी के निर्देश पर बनाई विशेष टीम

पुलिस अधीक्षक तिवारी के निर्देश परअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, एसडीओपी संदीप निगवाल रतलाम ग्रामीण के मार्गदर्शन में उक्त चोरी गया ट्रैक्टर व ट्राली की बरामदगी व चोरो की धरपकड के लिए विशेष पुलिस टीमें बनाई गई।

सीसीटीवी फुटेज में मिला सुराग, मुख्य आरोपी आया पकड़ने उसने खोले सारे राज

पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल अनाज मंडी व आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरो की रिकारिंड चेक की गई। सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी तथा मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के मुख्य आरोपी मेहरबान सिंह का पता चलने पर उसको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों विकास, सुनील, गोपाल व महेश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस की सांझा कार्रवाई में सेंधवा के पास प्याज सहित आरोपी आए पुलिस की पकड़ में

ट्रैक्टर ट्राली मय प्याज के चोरी कर आरोपियों द्वारा आरोपी मेहरबान के साले कलमोड़ा निवासी जितेन्द्र भाभर के साथ मिलकर गंगाखेड़ी में जितेन्द्र के ससुर रमेश के घर छिपाकर रख दी। व ट्रेक्टर ट्राली का निपटारा करने के लिये धुले महाराष्ट्र की तरफ अपने साथी सुनील व विकास के साथ भेजना बताया। उक्त सूचना पर तत्काल टीम महाराष्ट्र तरफ रवाना हुई एवं सेंधवा जिला बड़वानी व शिरपुर जिला धुले महाराष्ट्र की पुलिस को भी घटना की जानकारी देकर घेराबंदी की। रतलाम पुलिस टीम द्वारा शिवपुर पुलिस की सांझा कार्रवाई में आरोपी विकास व सुनील को मय ट्रेक्टर ट्राली के घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुख्य आरोपी मेहरबान सिंह विकास राठौर
आरोपी सुनील पंवार आरोपी जाहिद शाह

प्याज भरी ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने के प्रकरण में 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

⚫ मेहरबान गामड़ पिता अम्बाराम गामड़ उम्र 27 साल निवासी ढिकवा थाना बिलपांक रतलाम।

⚫ सुनील पिता जगदीश पंवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम ढिकवा थाना बिलपांक रतलाम।

⚫ विकास पिता दिनेश राठौर भील उम्र 20 साल निवासी ढिकवा थाना बिलपांक रतलाम।

⚫ जाहिद हुसैन पिता हमीद शाह उम्र 38 साल निवासी अर्जुन नगर रतलाम।

चोरी के प्रकरण में यह है फरार

⚫ विजय पिता तेजराम मुनिया,  निवासी कलमौड़ा फंटा थाना बिलपांक रतलाम (प्याज छुपाना व बेचने में)

⚫ जितेन्द्र पिता सुखराम भाभर,  निवासी कमलोड़ा बिलपांक रतलाम(प्याज छुपाना व बेचने में)

⚫ गोपाल पिता भेरुलाल मईड़ा, निवासी ढिकवा थाना बिलपांक रतलाम ( चोरी की घटना में शामिल )

⚫ महेश पिता भरत राठौर भील, निवासी ढिकवा थाना बिलपांक रतलाम ( चोरी की घटना में शामिल )

पुलिस ने की यह सामग्री जप्त

पुलिस ने आरोपी द्वारा चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्राली और प्याज को जब तक कर लिया है।

⚫ महिन्द्रा कम्पनी का ट्रैक्टर मय ट्राली के कीमती लगभग 08 लाख रुपए

⚫ चोरी मे उपयोग की गई डबलएस एवं बजाज कावासाकी मोटरसायकल 2 नग कीमत लगभग 50 हजार रुपए

इनकी रही सराहनीय भूमिका

चोरी के प्रकरण में निरीक्षक अयुब खान (पुलिस लाईन रतलाम),  ओपी सिह थाना प्रभारी बिलपांक, उप निरीक्षक सचिन डावर प्रभारी थाना स्टेशन रोड़, उप निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी चौकी प्रभारी सालाखेड़ी, उपनिरीक्षक मुकेश सस्तीया चौकी प्रभारी हाट रोड, एएसआई प्रदीप शर्मा, प्रधान आरक्षक 568 हेमेंद्र सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक 106 लाखन सिंह यादव, आरक्षक 315 दीपक मकवाना, आरक्षक 198 जितेंद्र सिंह, आरक्षक 628 श्याम दयाल राठौर, महिला आरक्षक 986 प्रतिभा परिहार चौकी सालाखेड़ी, आरक्षक 218 विपुल भावसार सायबर सेल रतलाम, आरक्षक 961 रोशन राठौर, प्रधान आरक्षक 781 नरेन्द्र चावड़ा, आरक्षक 15 अभिषेक पाठक, आरक्षक 908 निलेश पाठक, आरक्षक रितेश चौकी, सैनिक 1155  शोएब खान बिरमावल द्वारा प्रकऱण में सराहनीय भूमिका रही  है। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने मामले को सुलझाने वाली टीम को दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *