वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जल जीवन मिशन : जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 164 योजनाएं पूर्ण, इनमें से 132 योजनाएं ग्राम पंचायतों को कर दी हस्तांतरित, लाखों लोग को सुविधा -

जल जीवन मिशन : जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 164 योजनाएं पूर्ण, इनमें से 132 योजनाएं ग्राम पंचायतों को कर दी हस्तांतरित, लाखों लोग को सुविधा

1 min read

जल स्वच्छता समिति करेगी वेरिफिकेशन

⚫ जल निगम भी कर रहा है कार्य

⚫ कलेक्टर ने बैठक में की समीक्षा

हरमुद्दा
रतलाम 22 दिसम्बर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत रतलाम जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 164 योजनाओं का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है। इनमें से 132 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई हैं। अब तक मिशन के तहत विभाग को 379 योजनाएं स्वीकृत की गई है। यह बात जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में कही गई।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विभाग के कार्यपालन यंत्री पी.के. गोगादे तथा सहायक यंत्री उपयंत्री उपस्थित थे।

जल निगम भी कर रहा है कार्य

बताया गया कि रतलाम जिले में जल जीवन मिशन के तहत आलोट में 72, जावरा में 64, पिपलोदा में 44, रतलाम में 113 तथा सैलाना में 52 योजनाएं स्वीकृत की गई है। अब तक आलोट में 35 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। जावरा में 16, पिपलोदा में 6, बाजना में 16, रतलाम में 54 तथा सैलाना में 37 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। ग्राम पंचायतों को 132 योजनाएं हस्तांतरित कर दी गई है। प्रगति रथ योजनाओं की संख्या 210 है।

जल निगम 368 गांव में करेगा कार्य

बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अलावा जल निगम द्वारा भी कार्य किया जा रहा है। जिले के 368 ऐसे ग्राम है जहां शुद्ध पेयजल तथा भू-जल की अनुपलब्धता के कारण निर्णय लिया गया है कि उक्त ग्रामों में सतही स्रोत आधारित नल जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में जल निगम से योजना क्रियान्वयन हेतु शासन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

जल स्वच्छता समिति करेगी वेरिफिकेशन

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि जिले के जिन ग्रामों में जल योजनाओं का कार्य मिशन के तहत पूर्ण किया जा चुका है, वेरिफिकेशन ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक पूर्ण योजना का डाटा गूगल ड्राइव पर डालें जिसके आधार पर समिति वेरिफिकेशन करेगी।

1 लाख 33 हजार 926 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन

बताया गया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत 1 लाख 33 हजार 926 परिवारोंको घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके हैं। जिले में कुल स्वीकृत 379 नल जल योजना में कुल 1 लाख 4 हजार 624 घरेलू नल कनेक्शन प्रस्तावित किए गए हैं जिनमें से आज तक 48 हजार 537 घरेलू नल कनेक्शन में नल जल योजनाओं के द्वारा गांव में नियमित शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

रीस्टोरेशन का रखा जाए खास ध्यान

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्णता पश्चात रीस्टोरेशन का खास ध्यान रखा जाए। जहां भी मटेरियल यत्र-तत्र बिखरा तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

191 ग्राम में जल वितरण की योजना

बैठक में जल निगम द्वारा समूह जल प्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि उनकी गंगा सागर योजना के तहत रतलाम जिले के आलोट तथा ताल विकासखंडों के 191 ग्रामों को जलापूर्ति की योजना है। भौतिक प्रगति अभी 10 प्रतिशत अर्जित की गई है। अभी वितरण नेटवर्क पर कार्य चल रहा है। आलोट में आगामी दिसंबर 24 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसी प्रकार जल निगम द्वारा मलेनी नदी को स्रोत बनाकर गुणावद योजना पर कार्य किया जा रहा है। इस योजना में 15 ग्रामों में जल आपूर्ति की जाने वाली है। कार्य आगामी मई माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। गुणावद योजना से 28 हजार की आबादी लाभान्वित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *