तीस के हुए हाथ पीले तो दस ने किया निकाह, मंत्री कराड़ा ने दिया आशीष
हरमुद्दा
शाजापुर, 17 जून। सोमवार को जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया मुख्यालय पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत एक ही पांडाल में तीस वे हाथ पीले हुए तो दस ने निकाह किया। प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने आशीष देते हुए सभी कन्याओं को 121 रुपए उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
विवाह गायत्री मंत्रों द्वारा रमेश शर्मा एवं चतुर्भुज परमार द्वारा संपन्न कराया गया, वहीं मुस्लिम समाज की कन्याओं का निकाह काजी मुनव्वर हसन अंसारी द्वारा पढ़ाया गया।
किया सम्मान मंत्रीजी का
इसके पूर्व जनपद पंचायत की ओर से मंत्री श्री कराड़ा और कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्रसिंह रावत का साफा एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया।
विवाहितों को दिए प्रमाण-पत्र
विवाह के अंत में प्रतीक स्वरूप तीन जोड़ों को जिसमें दिव्यांग जोड़ा मंजुबाई-रतनलाल, सुनीता-गोकुल तथा अनम बी-साबिर को विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। शेष सभी जोड़ों को भी विवाह प्रमाण-पत्र दिए गए। सामूहिक विवाह में कुल 40 जोड़ो का विवाह हुआ, जिसमें 11 अन्य, 23 अनुसूचित जाति, 2 अनुसूचित जनजाति तथा 4 ओबीसी समाज के थे। इनमें 10 जोड़े मुस्लिम समाज के तथा एक जोड़ा दिव्यांग (वर-वधु दोनों) भी था।
दिए राशि के चेक
सभी कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत घोषित 51 हजार रुपए की राशि में से 48 हजार रुपए की राशि के चेक दिए गए। दिव्यांग जोड़े को अलग से एक लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
यह थे उपस्थित
आयोजन में जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया अध्यक्ष अजबसिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य दिनेश हुरकट, राजकुमार कराड़ा, जनपद सदस्य मुकेश कुमार चौहान, बालकृष्ण, सरपंच संघ के अध्यक्ष अमरसिंह गुर्जर, गोपाल भालोट, भगवान सिंह, सीताराम गुर्जर, सईद लाला, जयश्री मकवाना, अनिल हुरकट, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, सीईओ जनपद अपूर्वा सक्सेना, तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़, सामाजिक न्याय उपसंचालक एचएल वर्मा सहित बड़ी संख्या में आसपास के सरपंचगण और जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।