वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : सेवा कार्यों में नजर आ रही जनजागृति, प्रयास किया तो बेटी मिल गई मां को -

सामाजिक सरोकार : सेवा कार्यों में नजर आ रही जनजागृति, प्रयास किया तो बेटी मिल गई मां को

⚫ लावारिस हालत में नजर आई महिला तो समाजसेवी काकानी को दी जानकारी

⚫ चिता फोर्स ने महिला को भर्ती करवाया आइसोलेशन वार्ड में

हरमुद्दा
रतलाम, 8 जनवरी। मानसिक मनोरोगी  महिला दोपहर को पोलो ग्राउंड स्टेडियम मार्केट के क्षेत्र में लावारिस हालत में जमीन पर लेटी नजर आने पर क्षेत्रीय गैराज मालिक तकनिल रहमानी ने मोबाइल पर समाजसेवी गोविंद काकानी को संपर्क किया।

बेटी के साथ मां जाहिदा और सिस्टर

योग से उस समय शहर दंडाधिकारी संजीव पांडे भी श्री काकानी के साथ थे। उन्होंने तत्काल स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला को जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने चीता फोर्स के माध्यम से पीड़ित महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।

जानकारी मिली तो मां आई अस्पताल

रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री काकानी ने अस्पताल पुलिस चौकी पहुंचकर महिला से चर्चा में उसकी जानकारी एकत्रित की, जिसमें उसने उसका नाम नीलोफर निवासी फ्रीगंज होना बताया। उस अनुसार कंट्रोल रूम के सहयोग से क्षेत्र में परिवार तक जानकारी पहुंचाई। रात 8 बजे निलोफर की माता जाहिदा उसे लेने आइसोलेशन वार्ड पहुंची, जहां पर वार्ड इंचार्ज सिस्टर सोनी भावना के पास सकुशल पाकर आंखों से आंसू बह निकले।

धन्यवाद देते हुए ले गई उसे अपने साथ

माता जाहिदा ने काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव श्री काकानी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन सहित सभी सहयोग करने वाले समाजसेवी बंधुओं का धन्यवाद देते हुए उसे अपने साथ घर ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *